featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5058 नए केस, 67 मौतें

UP: एक दिन में रिकॉर्ड 30,596 नए केस, 129 कोरोना संक्रमितों की मौत

अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 5,058 नए मामले सामने आए, जबकि 67 लोगों की मौत हो गई। बता दें ये एक दिन में कोरोना संक्रमितों की दूसरी सर्वाधिक संख्या है। जिसके बाद कोरोना के कुल केस 1 लाख 60 हजार के करीब पहुंच गए हैं। वहीं राज्य में मरने वालों का आंकड़ा अबतक 22 से ज्यादा हो गया है। और सक्रिय मामलों की संख्या 56,448 है।

बढ़ाए गए कंटेनमेंट जोन

राज्य में कोरोना संक्रमण के मरीज रोजाना बढ़ रहे हैं, जिसके साथ-साथ कंटेनमेंट जोन भी बढ़ाने पड़ रहे हैं। इसी क्रम में जिले में चार नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। अब जिले में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 57 हो गई है। जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक राजपुर रोड पर साक्या एकेडमी के आवासीय भवन, गुनियाल गांव, 116/2 चंदर नगर, बंशीवाला विकासनगर क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। साथ ही अग्रिम आदेश तक कोई भी व्यक्ति बाहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। और जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन सुनिश्चित कराएगा।

28 अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सरकारी कार्यालयों को 23 से 28 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा गया है कि सभी अधिकारी मुख्यालय में रहें, और अपने मोबाइल को हर समय चालू रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें कार्यालय बुलाया जा सके।

Related posts

भारत में अब तक 979 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि, 25 लोगों की गई जान

Rani Naqvi

पहले गुपचुप की शादी, अब तेजस्वी यादव ने RJD नेताओं को भेजा संदेश, जल्द आएंगे बिहार

Rahul

डेल्टा प्लस के बाद अब कोरोना के कप्पा वैरिएंट से मचा हड़कंप, यूपी में पहली मौत

pratiyush chaubey