featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में कम हो रहा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में आए 3050 केस

corona उत्तराखंड में कम हो रहा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में आए 3050 केस

देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले अब घट रहे हैं। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 3050 नए मामले सामने आए, जबकि 53 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद कोरोना के कुल केस 3,13,519 पहुंच गए हैं। वहीं राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,805 पहुंच गया है, और सक्रिय मामलों की संख्या 54,735 है। वहीं अबतक कोरोना से 2,47,603 लोग ठीक हो चुके हैं।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आज सही होने वालों के आंकड़े सुखद हैं। जहां 6,173 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

लगातार कम हो रही संक्रमण दर

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब संक्रमण दर 8.54 फीसदी रह गई है। अच्छी बात ये है कि 6 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से नीचे है। वहीं ऊधमसिंह नगर में संक्रमण दर 5 फीसदी से भी कम बताई जा रही है। और 9 पहाड़ी जिलों में से 8 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसद से कम रह गई है। बता दें एक वक्त पर ये दर 20 फीसद से ज्यादा थी।

Related posts

राजस्थान में वायुसेना का जगुआर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

bharatkhabar

जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, चार आतंकियों के मारे जाने की आशंका

rituraj

उत्तराखंड DGP अशोक कुमार ने अधिकारियों संग ली बैठक, दिए मुख्य निर्देश

pratiyush chaubey