featured उत्तराखंड

इंदौर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 21 लोगों की मौत

िुसरुपस इंदौर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 21 लोगों की मौत

इंदौर। इंदौर के धाम से लौटते वक्त यात्रियों से भरी बस गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुखद हादसे में 21 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात से ज्यादा लोग घायल हो गए। तीन यात्री अभी भी लापता है। इंदौर कलेक्टर पी. नरहरि ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि जो 21 शव है वो उत्तराखंड सरकार को मिले हैं। 7 घायलों की भी जानकारी मिली है। मृतकों और घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

िुसरुपस इंदौर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 21 लोगों की मौत

बता दें कि गंगोत्री धाम के दर्शन के बाद दो बसों में सवार 57 यात्री केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। पहली बस में चालक परिचालक समेत 31 यात्री सवार थे तो वहीं दूसरी बस में 30 यात्री सवार थे। उनमें से जिस बस में 30 यात्री शामिल थे वो बस उत्तरकाशी से 25 किमी दूर गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी में खाई में गिर गई। जिसका वजह से कुछ यात्री भागीरथी नदी में भी जा गिरे। जिस सगह से बस गिरी है वो काफी उंची जगह है जिसकी वजह से चालक संतुलन खो बैठा और ये हादसा हो गया। जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव और एसपी ददन पाल सहित बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजन को एक-एक लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने को कहा है। विधायक रमेश मेंदोला ने भी इस मामले में उत्तराखंड के सीएम से बात की है।

जहां से बस गिरी है दरासल वो इलाका काफी पथरीला है जिसकी वजह से बस के गिरते ही उसक परखच्चे उड़ गए। घाटी में जगह-जगह शव बिखरे पड़े थे। बस नदी में नहीं समाई लेकिन यात्रियों के बहे जाने की आशंका है। भागीरथी नदी में पानी ज्यादा होने के कारण लोगों को तलाशने में काफी दिक्कते हो रही हैं। इसे देखते हुए जोशियाड़ा बैराज से पानी रोका गया। तब जाकर नदीका जलस्तर घटा और बचाव दल अपना काम कर पाया।

घटना कि वजह सामने से आ रहे वाहन को जगह देने की कोशिश बताई जा रही है। सामने से आ रहे वाहन को साइड देने की कोशिश में गंगोत्री से लौट रही बस का संतुलन बिगड़ गया और बस संकरी सड़क से खाई की तरफ झुकी गिर गई। इसके बाद पलक झपकते ही बस करीब तीन सौ मीटर नीचे सीधी खाई में समा गई। हम उत्तरकाशी से करीब 27 किमी दूर घटनास्थल पर अगले 40 मिनट में जा पहुंचे। जो छह लोग बच पाए, उनमें 12वीं की एक छात्रा भावना भी थी। उसने बताया यमनोत्री के बाद गंगोत्री के दर्शन कर लौट रहे थे। अंधेरा होने के बाद भी बचाव चल रहा है। क्षेत्र में एक तेंदुए की भी हलचल है,जिसे सरकारी अमले ने दूर हटाया है।

Related posts

6696 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे सीएम योगी, लोकभवन में कार्यक्रम का आयोजन

Shailendra Singh

जाने 12 राशियों के लिए विजयादशमी पर पूजन का विधान

piyush shukla

फिलिस्तीनी प्रेसिडेंट महमूद अब्बास के काफिले पर हमला, बॉडीगार्ड की मौत

Rahul