featured धर्म यूपी

केरल के नाथ संप्रदाय मंदिर में योगी की पूजा अर्चना, अन्नपूर्णा भंडार का किया उद्घाटन

केरल के नाथ संप्रदाय मंदिर में योगी की पूजा अर्चना, अन्नपूर्णा भंडार का किया उद्घाटन

केरल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केरल के दौरे पर थे। जहां उन्होंने भाषण के साथ-साथ पूजा अर्चना को भी काफी महत्व दिया। अपने कार्यक्रम में योगी ने नाथ संप्रदाय मंदिर में पूजा अर्चना की।

अन्नपूर्णा भंडार का किया उद्घाटन

योगी ने केरल में श्री कदली काल भैरव मंदिर में पूजा की। इसके बाद यहां अन्नपूर्णा भंडार का उद्घाटन किया। यह भंडार श्री योगेश्वर कदली मठ, मैंगलोर कर्नाटक के सानिध्य में आता है। इस दौरान उन्होंने साधु-संतों और पुजारियों से भी मुलाकात की।

WhatsApp Image 2021 02 22 at 9.18.59 AM केरल के नाथ संप्रदाय मंदिर में योगी की पूजा अर्चना, अन्नपूर्णा भंडार का किया उद्घाटन

योगी खुद गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर से आते हैं। ऐसे में साधु-संतों के बीच योगी को देखा जाना काफी सामान्य बात है।

लव जिहाद के मामले में मुखर रहे योगी

केरल में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद के मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने केरल सरकार को घेरते हुए कहा कि यहां की सरकार इस मामले में ढीली है, कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। जबकि उत्तर प्रदेश में हमने इसके खिलाफ सख्त कानून बनाया है।

रविवार को मुख्यमंत्री केरल में थे, जहां उन्होंने कई जगहों पर शिरकत की। उन्होंने संबोधन भी दिया और पूजा-अर्चना भी की। केरल की मौजूदा सरकार और वहां की समस्याओं पर योगी ने सरकार को आड़े हाथों लिया।

सोमवार को आ रहा यूपी सरकार का बजट

सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार अपना बजट भी प्रस्तुत करने जा रही है। यह इस कार्यकाल का आखिरी बजट होगा। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं। ऐसे में इस बजट से चुनावी माहौल मजबूत करने की भी उम्मीद लगाई जा रही है। इस बजट के चलते विपक्ष भी अभी से आलोचना करना शुरु कर चुका है। वहीं बीजेपी का कहना है कि यह बजट सबका साथ सबका विकास वाले नियम पर चलेगा। इसमें सभी के हितों को ध्यान में रखा जायेगा। यह बजट पूरी तरह से पेपरलेस होगा, इसके लिए पहले ही जरूरी इंतजाम किए जा चुके हैं।

Related posts

आप में सिद्धू के शामिल होने पर सस्पेंस बरकरार, केजरीवाल ने दी सफाई

bharatkhabar

जयललिता की तबियत में सुधार, जल्द ही मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

shipra saxena

मेरठ: एसपी सिटी की गुंडागर्दी, बिना बात के राहगिरों को जड़े थप्पड़

lucknow bureua