featured धर्म यूपी

महाशिवरात्रि के दिन काशी में दिखा शिव विवाह का अनोखा दृश्य, ढ़ोल-नगाड़ों पर नाचे बाराती

महाशिवरात्रि के दिन काशी में दिखा शिव विवाह का अनोखा दृश्य, ढ़ोल-नगाड़ों पर नाचे बाराती

वाराणसी: महाशिवरात्रि के पर्व की धूम बाबा काशी विश्वनाथ की भूमि में भी दिखाई दी। जहां भक्तों ने शिव विवाह की सभी रस्मों को निभाया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु नाचते गाते हुए शिव बारात का हिस्सा बने।

पुराणों में दर्ज है शिव विवाह का महत्व

पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाने वाले महाशिवरात्रि के इस पर्व को समझने के लिए पुराणों की मदद जरूरी है। इन कथाओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव का मां पार्वती से विवाह हुआ था। काशी में इसी मनोरम दृश्य को दोबारा पूरे रीति रिवाज के साथ निभाया गया। बम बम भोले की धुन पर सभी झूमते हुए दिखाई दिए। भगवान की बारात में भूत प्रेत, किन्नर, देवता, कीट-पतंगे सभी शामिल हुए। यह दृश्य काशी की गलियों में बहुत ही रोमांचकारी लग रहा था।

महाशिवरात्रि के दिन काशी में दिखा शिव विवाह का अनोखा दृश्य, ढ़ोल-नगाड़ों पर नाचे बाराती

सभी रूप में दिखे बराती

भोलेनाथ की बारात में संसार की सभी पुण्य आत्माओं का दर्शन होता है, इसी भाव को अपनाते हुए काशी में देवी देवता का रूप धरे सात समंदर पार से आए शिव भक्त भी शामिल हुए। सभी ने नाचते-गाते हुए महाशिवरात्रि  के दिन भगवान की बारात में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त किया।

ढोल नगाड़ों के साथ बैंड बाजे की गूंज इस माहौल को और बेहतरीन बना रही थी। समिति के प्रमुख संजय गुप्ता ने बताया कि भोले भंडारी सिर्फ भाव और भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं। भक्त चाहे किसी मुल्क का हो, किसी भी रंग, जाति या धर्म का हो। सभी शिव बारात का हिस्सा बन सकते हैं क्योंकि भोले बाबा सबके हैं।

महाशिवरात्रि के दिन काशी में दिखा शिव विवाह का अनोखा दृश्य, ढ़ोल-नगाड़ों पर नाचे बाराती

बारात आयोजन का होता है सालों साल इंतजार

बारात में शामिल इन सभी भक्तों ने इस अवसर को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि महादेव की बारात में शामिल होना बड़े भाग्य की बात है। इस पल का इंतजार हम सभी पूरे वर्ष करते हैं। काशी की पवित्र नगरी में बारात के माध्यम से इस बड़े पर्व को मनाना ईश्वर की असीम अनुकंपा का नतीजा है।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर जानिए भोलेनाथ से जुड़ी ये बातें, जो बदल देंगी आपका जीवन

Related posts

राम जेठमलानी ने खटखटाया सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा

Rani Naqvi

आज द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद, उत्सव डोली ने किया प्रस्थान‌

Rani Naqvi

शरद यादव को राज्यसभा से झटका, सामने आया शरद और नीतीश के बीच दूरी का असली कारण

Pradeep sharma