Breaking News featured यूपी

यूपी विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, हंगामे के बीच शुरू हुआ कामकाज

यूपी विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, हंगामे के बीच शुरू हुआ कामकाज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश का विधानसभा सत्र शुरू हो चुका है। दूसरे दिन भी हंगामा देखा गया। विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। इसी के चलते आज भी विधानसभा का कामकाज थोड़ी देर के लिए बाधित रहा।

पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्र की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा। अपने संबोधन में योगी ने प्रणब मुखर्जी के सरल और सौम्य व्यक्तित्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक सांसद, मंत्री और नेता के तौर पर वह एक आदर्श थे।

मोतीलाल बोरा के निधन पर शोक

पूर्व राष्ट्रपति के अलावा 12 वीं लोकसभा के सदस्य मोतीलाल बोरा जी के निधन पर भी शोक जताया गया। वह उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी थे।

vidhansabha यूपी विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, हंगामे के बीच शुरू हुआ कामकाज

योगी आदित्यनाथ ने उनका आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपने कर्तव्यों का पूरा पालन किया। मैं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। योगी के अलावा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भी प्रणब मुखर्जी और मोतीलाल बोरा के निधन का शोक प्रस्ताव रखा।

किसान आंदोलन को लेकर फिर हंगामा

किसान आंदोलन के मुद्दे पर एक बार फिर उत्तर प्रदेश की विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार की नीतियों पर कई सवाल उठाए।इस हंगामे के बाद विधानसभा को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था।

विपक्षी नेता रामगोविंद ने किसान आंदोलन में शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि जो किसान इस आंदोलन में अपनी जान गवा चुके हैं, उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही विपक्ष ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया। गन्ना मूल्य और किसानों की खराब हालत पर लगातार सवाल दागे गए।

Related posts

2020 में बनेगा ऐसा संयोग, देवउठनी के बाद लगभग 3 माह तक नहीं बनेंगे विवाह मुहूर्त

Samar Khan

तीन तलाक इस्लाम का अभिन्न अंग नहीं : केंद्र

bharatkhabar

मिठाइयों में लगा ‘चांदी का वर्क होता है कितना खतरनाक, जानिए पूरी सच्चाई

Rahul