featured यूपी

27 को काशी जाएंगी प्रियंका गांधी, संत रविदास के मंदिर में टेकेंगी मत्था

27 को काशी जाएंगी प्रियंका गांधी, संत रविदास के मंदिर में टेकेंगी मत्था

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर लगातार सक्रिय हैं। इसी क्रम में शनिवार (27 फरवरी) को वह दूसरी बार संत रविदास की जयंती पर उनके मंदिर में मत्‍था टेकने वाराणसी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: अयोध्या एयरपोर्ट के लिए केंद्र ने दिए 250 करोड़, सीएम योगी ने किया धन्‍यवाद  

कांग्रेस महासचिव प्रियंका के वाराणसी आने की सूचना पर पार्टी नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘27 फरवरी 2021 को कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी वाराणसी में संत शिरोमणि श्री रविदास जी महराज जी की जयंती में शामिल होंगी।’

 

 

दूसरी बार लेंगी संत रविदास का आशीर्वाद

जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका गांधी संत रविदास मंदिर में दूसरी बार आएंगी। इससे पहले उन्‍होंने पिछले वर्ष भी काशी पहुंचकर संत रविदास का आशीर्वाद लिया था। प्रियंका गांधी के स्वागत और उनके कार्यक्रम के लिए पार्टी द्वारा तैयारियां तेज हो चुकी हैं। आपको बता दें कि संत रविदास की जन्मस्थली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई हस्तियां शीश नवा चुकी हैं।

चुस्‍त-दुरुस्‍त रहेगी सुरक्षा व्‍यवस्‍था   

कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रिंयका के 27 फरवरी को वाराणसी पहुंचने से पहले 26 फरवरी को उनके सुरक्षा अधिकारी ट्रेन से वाराणसी पहुंचकर रूट की जांच करेंगे। इसके बाद जहां-जहां प्रिंयका गांधी जाएंगी, वहां-वहां पहुंचकर सुरक्षा अधिकारी जांच-पड़ताल करके रूट को फाइनल करेंगे।

बनारस के छात्रसंघ चुनाव में जीत से प्रियंका गदगद

उधर, वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस संबद्ध छात्र संगठन NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) को मिली जीत से प्रियंका गांधी वाड्रा गदगद हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए विजयी प्रतिनिधियों को बधाई दी और इशारों-इशारों में सरकार पर निशाना साधा।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘युवाओं द्वारा रोजगार मांगने की जोरदार हुंकार भरने वाले दिन ही वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के चुनाव के रिजल्ट युवा मन की एक झलक है। युवाओं ने मुद्दामूलक राजनीति पर मुहर लगाई है। एनएसयूआइ के सभी विजयी छात्र संघ प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं।’

 

Related posts

गोवर्धन में माघ पूर्णिमा पर महाराष्ट्र से परिक्रमा करने आए भक्त, भक्तों ने राधाकुंड में लगाई डुबकी

Rahul

रविवार से श्रीनगर मे खुलेंगी दुकानें..

Rozy Ali

कर्नाटक से बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने दिया महात्मा गांधी के आंदोलन को ड्रामा करार

Rani Naqvi