यूपी

योगी का असर, थाने में सफाई करते दिखे पुलिस के अधिकारी

साीहू योगी का असर, थाने में सफाई करते दिखे पुलिस के अधिकारी

मेरठ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का राज कायम  होते ही प्रदेश भर के थानों की शक्ल बदलती नजर आ रही है।  जी हां आज सुबह से ही पुलिस कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू लेकर अपने अपने थाने साफ किए ।जिन पुलिस वालों के हाथों में अभी तक डंडा और हथियार नजर आता था आज उनके हाथों में झाड़ू भी नजर आए ।

साीहू योगी का असर, थाने में सफाई करते दिखे पुलिस के अधिकारी

सीओ या फिर थानेदार सभी ने अपने अपने कार्यालय में झाडू लगाई और सफाई की ।  उधर मेरठ के पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया।  जिस के दौरान SSP जे रविंद्र गौड़ ने जिले भर के पुलिस अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई । आपको बता देंगे मेरठ के ब्रह्मपुरी, कोतवाली ,लिसाड़ीगेट ,सिविल लाइन समेत कई थानों में सुबह से ही स्वच्छता अभियान चलाया गया।  जिसमे सफाई कर्मचारियों ने नहीं बल्कि पुलिस कर्मचारियों ने झाडू लगाई।  आप देख सकते हैं कि मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट में सीओ रणविजय सिंह ने खुद सफाई की। वही  एस एस पी  की माने तो मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन किया जा रहा है साथ ही यह नियमित रुप से सफाई अभियान चलाया जाता रहेगा।

Rahul Gaupta योगी का असर, थाने में सफाई करते दिखे पुलिस के अधिकारी -ऱाहुल गुप्ता

Related posts

लखनऊ: बिजली कर्मचारी निजीकरण के लिए पूरे देश में करेंगे विरोध प्रदर्शन

Shailendra Singh

कोरोना पर भारी पड़ा सीएम योगी का ‘T’ मॉडल, जानिए CM ने कैसे कोरोना को काबू किया…

Shailendra Singh

बूचड़खानों पर कार्रवाई के बाद चिकन और मटन व्यापारी करेंगे हड़ताल!

kumari ashu