featured यूपी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक और स्‍मृति ईरानी ने की सीएम योगी से मुलाकात

केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक और स्‍मृति ईरानी ने की सीएम योगी से मुलाकात

लखनऊ: केंद्रीय कपड़ा मंत्री व भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने शनिवार को लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इससे पहले शुक्रवार रात केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने भी सीएम योगी से भेंट की थी।

 

 

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव: दिनेश त्रिवेदी का नया ठिकाना, बीजेपी का थामा दामन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ‘निशंक’ ने शुक्रवार को लखनऊ में आइआइएम, ट्रिपल आइटी, जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद देर रात उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी के साथ शिष्‍टाचार भेंट करते हुए नई शिक्षा नीति पर चर्चा भी की।

 

 

शिक्षण संस्‍थानों के कामकाज की समीक्षा

डॉ. रमेश पोखरियाल ने शुक्रवार शाम को राजधानी में शिक्षण संस्‍थानों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उनके कामकाज की समीक्षा की। साथ ही उनकी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्‍होंने सभी उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों को नई केंद्रीय शिक्षा नीति को जल्‍द अमल में लाने की तैयारी करने का निर्देश दिया।

शिक्षकों की कमी को 15 दिन में दूर करने के निर्देश   

केंद्रीय मंत्री निशंक ने उत्तर प्रदेश में सभी केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को 15 दिन में दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गोरखपुर में भी केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने को कहा, जिससे वहां भी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से पठन-पाठन कार्य शुरू हो सके।

मुख्‍यमंत्री के आवास पर की मुलाकात  

केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री योगी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उत्‍तर प्रदेश में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर चर्चा की। वहीं, सीएम योगी ने उन्हें प्रदेश में नई शिक्षा नीति को लागू करने के बारे में राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी। साथ ही यूपी में आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री-प्राइमरी कक्षा के संचालन की तैयारियों को लेकर भी डॉ. पोखरियाल और मुख्यमंत्री योगी के बीच चर्चा हुई।

Related posts

गुजरात-हिमाचल चुनाव में राहुल की कड़ी मेहनत जरूर रंग लाएगी : मनमोहन सिंह

Breaking News

समर्थकों से मिले राहुल : कहा गुलामी की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई

shipra saxena

हरदोई में 50 हजार लगी बकरे की कीमत

Breaking News