featured यूपी

14 मार्च को काशी पहुंचेंगे महामहिम रामनाथ कोविंद, काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

14 मार्च काशी पहुंचेंगे महामहिम रामनाथ कोविंद, काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

वाराणसी: भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर काशी में होंगे। इस दौरान वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगे। इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

दो दिवसीय कार्यक्रम के चलते आगमन

राष्ट्रपति का काशी में 2 दिन रहने का प्लान है। 14-15 मार्च को वह वाराणसी में रहेंगे, उनके कार्यक्रम में सोनभद्र जाने का भी प्लान है। सबसे पहले 14 मार्च को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका आगमन होगा। जहां स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद होंगे।

गेस्ट हाउस में रुकने की व्यवस्था

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बनारस स्थित रेल कारखाना के गेस्ट हाउस में रुकेंगे। काशी में वह दशाश्वमेध घाट की दैनिक गंगा आरती का भी हिस्सा बनेंगे। वहीं 15 तारीख की सुबह बाबा काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद शाम को वह दिल्ली वापस लौट जाएंगे।

जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम

राष्ट्रपति के काशी आगमन को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उनके कार्यक्रम के अनुरूप मिनट 2 मिनट तैयारी पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए सभी अधिकारी और पुलिस प्रशासन के लोग अलर्ट मोड पर हैं।

Related posts

नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, 9 महीने पहले 5 लोगों ने बंधक बनाकर किया था दुष्कर्म

Rani Naqvi

बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का राज्यपाल ने किया ऑनलाइन शिलान्यास  

Shailendra Singh

Omicron कि भारत में एंट्री से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य मंत्री ने की हाई लेवल बैठक, जानिए सरकार ने अब तक क्या उठाई कदम

Neetu Rajbhar