Breaking News featured यूपी

सांसद स्मृति ईरानी ने किया तिलोई बस अड्डे का शिलान्यास, जानिए पूरा कार्यक्रम

सांसद स्मृति ईरानी ने किया तिलोई बस अड्डे का शिलान्यास, जानिए पूरा कार्यक्रम

अमेठी: अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तिलोई में नए बस अड्डे का शिलान्यास किया। यहां भूमि पूजन करके उन्होंने नए बस अड्डे की नींव रखी, इसके साथ ही मौजूद जनसभा को भी संबोधित किया।

आने वाले चुनाव की हुई तैयारी

जनसभा को संबोधित करते हुए आने वाले चुनाव के विषय में भी उन्होंने अपील की। इस दौरान तिलोई विधायक मनकेश्वर शरण सिंह का भी जिक्र आया। उन्होंने कहा कि भाई और बहन के सर पर जनता बराबर आशीर्वाद बनाए रखे। यूपी में पंचायत चुनाव होने वाले हैं, इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए भी योजना बननी शुरु हो गई है।

डेढ़ साल में पूरा किया वादा

सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि पिछले दिनों तिलोई से खराब सड़क और बस अड्डे की मांग की गई थी।  इसी को ध्यान में रखते हुए 7 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण इस क्षेत्र में किया गया है। इसके साथ ही आज बस अड्डे का भी शिलान्यास कर दिया गया।

श्री राम कथा स्थल पहुंची स्मृति ईरानी

गौरीगंज में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में भी सांसद स्मृति ईरानी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मंच पर मौजूद रामभद्राचार्य से उन्होंने आशीर्वाद लिया।

इसके पहले उन्होंने जायस के पीएचसी में पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से भी बातचीत की। वैक्सीन के टीकाकरण की स्थिति को समझने के लिए आम लोगों से भी जमीनी हकीकत को समझा। इसके साथ ही जो लोग टीकाकरण के लिए आए थे, उनका भी सांसद ने आभार जताया।

पिछले दिनों अपने नए घर का करवाया बैनामा

स्मृति ईरानी ने कुछ दिन पहले ही अमेठी में अपना आशियाना बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया। उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री करके जनता से किया वादा पूरा किया। उनका कहना है कि अमेठी के सांसद का पता अमेठी में जरूर होना चाहिए। इसी मुद्दे को लेकर लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी पर निशाना साधा गया था। अब यहां जीत दर्ज करने के बाद स्मृति ईरानी ने जनता के बीच आकर अपने घर निर्माण की घोषणा भी कर दी।

Related posts

नरेंद्र मोदी और ट्रम्प की रैली ह्यूस्टन में, 50 हजार ने कराई प्रीबुकिंग

Trinath Mishra

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: नामांकन के दौरान हिंसा पर राहुल ने बोला हमला, कहा मास्टर स्ट्रोक…

Aditya Mishra

ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को मिला नोएडा के जेवर में बनने वाले हवाई अड्डे का कार्य

Trinath Mishra