featured मनोरंजन यूपी

तांडव वेब सिरीज़ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हजरतगंज कोतवाली में हुई हाजिरी

तांडव वेब सिरीज़ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हजरतगंज कोतवाली में हुई हाजिरी

लखनऊ: तांडव वेब सिरीज़ से जुड़े विवाद में नया मामला सामने आया है। लखनऊ स्थित हजरतगंज कोतवाली में अमेज़न प्राइम की कंट्री हेड को बुलाया गया। एफआईआर होने के बाद बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है।

कंट्री हेड को थाने बुलाया

इस मामले में अमेजन प्राइम की कंट्री हेड अपर्णा पुरोहित मंगलवार को हजरतगंज पहुंच गईं। जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाया। इस मामले में पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है, इसी सिलसिले में अपर्णा पुरोहित पुलिस के सामने आई।

पिछले दिनों रिलीज के बाद हुई एफआईआर

तांडव वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया गया था। इसके रिलीज होते ही कॉन्ट्रोवर्सी भी रिलीज हो गई। देश के अलग-अलग भागों में इसका विरोध किया जाने लगा। इस पर हिंदू धर्म से जुड़े लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा।

हजरतगंज थाने में 18 जनवरी को अमरनाथ यादव नामक व्यक्ति की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। इसमें अमेजॉन प्राइम इंडिया को अशांति और द्वेष फैलाने का आरोपी बताया गया था।

मामला बढ़ने के बाद मांगी माफी

देशभर में काफी विरोध होने के बाद टीम ने लिखित सफाई दी। इसके साथ ही वेब सीरीज बनाने वालों की तरफ से माफी मांगी गई। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था, लेकिन फिर भी हम माफी मांगते हैं।

14 जनवरी को हुई रिलीज

भारतीय राजनीतिक सिस्टम और प्रशासन के इर्द-गिर्द बुनी गई कहानी तांडव, को एक वेब सीरीज के रूप में रिलीज किया गया। इसमें कुल 9 एपिसोड है, जिसमें मुख्य कलाकार सैफ अली खान, जीशान अय्यूब, और सराह दिशा हैं।

Related posts

Almora: अल्मोड़ा में NH किनारे अवैध रूप से डाल रहे मिट्टी, सड़क दुर्घटनाओं का बन रहा खतरा

Rahul

पाकिस्तान तब नरक नहीं था, जब मोदी वहां गए थे? : दिग्विजय

bharatkhabar

मायावती बोलीं: केंद्र में बसपा आई तो छह हजार के बदले युवाओं को मिलेगा रोजगार

bharatkhabar