यूपी

सीएम के सख्त रवैये का असर, विकास भवन में झाड़ू लगाते दिखे कर्मचारी

12 1 सीएम के सख्त रवैये का असर, विकास भवन में झाड़ू लगाते दिखे कर्मचारी

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ का जलवा और उनका कड़ा रुख स्पष्ट देखा जा सकता है। चाहे वह भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गया कदम हो या फिर स्वच्छ भारत अभियान के लिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता अभियान का असर सिद्धार्थनगर जिले में भी दिखने लगा है। जिले के विकास भवन के कार्यालयों में देखने को मिल रहा। विकास भवन के कार्यलयां में वे लोग भी झाड़ू लगा रहे है जिन्होंने इससे पहले बिना चपरासी के दिए पानी तक भी न पिया होगा।

12 1 सीएम के सख्त रवैये का असर, विकास भवन में झाड़ू लगाते दिखे कर्मचारी

विकास भवन में मौजूद ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कर्मचारी अपने कार्यलय के सफाई करते नजर आ रहे है। चाहे जिस पद पर नियुक्त कर्मचारी हो सब मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनना चाहते है और सभी लोग एक स्वर में मुख्यमंत्री के आदेश की तारीफ कर रहे है।

rp arun domariyan ganj सीएम के सख्त रवैये का असर, विकास भवन में झाड़ू लगाते दिखे कर्मचारी -अरुण शुक्ला

Related posts

महोबा: तंत्र-मंत्र और वशीकरण के शक पर युवक की निर्मम हत्या, पढ़ें पूरा मामला

Shailendra Singh

हरदोईःआस्था के नाम पर चल रहा अश्लील डांस,पुलिसकर्मी भी बार बालाओं के ठुमके का उठा रहे आनंद

mahesh yadav

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी विधानसभा में योगी सरकार पर जमकर बरसे

sushil kumar