यूपी

मॉडलिंग वर्ल्ड में अपना परचम लहराते उत्तर प्रदेश के ऋतिक त्यागी

hrithik tyagi, up waving, modeling world, up, model, delhi

जहां एक तरफ बॉलीवुड में बड़े बड़े लोगों का आना होता है तो अब वह दौर पुराना होता जा रहा है। अब बॉलीवुड में किसानों के बेटों के आने का दौर शुरू हो गया है। अब बॉलीवुड में किसानों के बेटों ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। अब गांवों में रहने वाले लोगों ने बॉलीवुड में एन्ट्री मारना शुरू कर दिया है और बड़े बड़े शो को गांव के लोगों द्वारा जीता जा रहा है। जैसे बिग बोस या फिर कोई और टीवी शो।

hrithik tyagi, up waving, modeling world, up, model, delhi
molding world

माना जाता है की एक किसान का भाग्य प्रकर्ति के हाथों में होता है लेकिन यूपी के एक किसान की किस्मत में कुछ और ही लिखा था। ऋतिक त्यागी, अमृत इंटर कॉलेज, रोहाना मिल्स मुजफ्फरनगर के छात्र हैं। ऋतिक एक पैदाइशी डांसर और सिंगर हैं जोकि अब एली क्लब 20वें मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया के माध्यम से मॉडलिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। ऋतिक, बॉलीवुड स्टार अश्मित पटेल और रैंप गुरु सम्बिता बोस के द्वारा इंटरव्यू राउंड में चुने गए हैं। वह अब दिल्ली में आयोजित होने वाली अंतिम प्रतियोगिता जीतने की दिशा में अपना लक्ष्य सीधे स्थापित कर रहे हैं। वही उनकी इस तरक्की को देख कर उनके घर में खुशी का माहौल है। उनकी तरक्की के लिए उनके परिजन दुआएं करने लग रहे हैं।

Related posts

16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे PM मोदी, जानिए इसकी खासियत

Rahul

भारत के विभाजन को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए सीएम को पत्र लिखेंगी महापौर

Aditya Mishra

झांसी: रोजगार सृजन कार्यक्रम का आयोजन, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप ने की KVIC पहल की सराहना

Saurabh