featured यूपी

प्रयागराज में महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, गैस सिलेंडर की निकाली शव यात्रा

प्रयागराज में महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, गैस सिलेंडर की निकाली शव यात्रा

प्रयागराज: देश में बढ़ रही महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। इसी क्रम में बुधवार को प्रयागराज में कांग्रेसियों ने खाली गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकाली।

यह भी पढ़ें:  लोहिया संस्थान के मदर एंड चाइल्ड रेफरल अस्पताल हुआ नॉन-कोविड     

जिले के मुट्ठीगंज चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों को लेकर अपना आक्रोश जताया। इस दौरान उन्‍होंने बीच सड़क पर मोदी और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खाली गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकाली। इस दौरान आम जतना ने भी उनका समर्थन किया। इस शव यात्रा में ‘महंगी रसोई गैस हाय हाय’, ‘पेट्रोल के दाम रुलायें खून के आंसू’ जैसे नारे लगाए गए।

बजट में आम जनता के लिए कुछ नहीं

भाजपा सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि इस बार केंद्र सरकार द्वारा लाया गया बजट आम जनता को परेशान करने वाला है। पहले तो लोगों ने कोरोना की मार झेली, जिसमें कई लोगों की नौकरी तक चली गई। अब सरकार के बजट में भी उनके लिए कुछ नहीं है बल्कि उन्‍हें और महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।

 

 

महंगाई को रोकने के लिए उठाएं कदम

उनका कहना है कि बजट कोरोना संकट और लोगों की बेरोजगारी देखते हुए होना चाहिए था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया और ऊपर से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर हमें और चोट दे रही है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार अपना बजट पेश करने वाली है, जिसमें महंगाई को खत्‍म करने और बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए।

Related posts

BJP को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष के 22 दलों ने बनाया यूनाइटेड फ्रंट

mahesh yadav

लखनऊ: अपनी मांगों को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का ‘अर्धनग्न’ प्रदर्शन

Shailendra Singh

2019 में नहीं होंगे पीएम मोदी, गुजरात में हार्दिक और कांग्रेस का लालू करेंगे समर्थन

Rani Naqvi