Breaking News featured यूपी राज्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

yogi 2 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सिविल अस्पताल में चल रहे तीसरे चरण के टीकाकरण का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने लाभर्थियों का हाल जाना। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

वेटिंग रूम में पहुंचकर बुजुर्गों का बढ़ाया हौसला

सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 10.30 बजे सिविल अस्पताल के वैक्सीनेशन बूथ पहुचें। इस दौरान वो सबसे पहले वेटिंग रूम में गए। यह उन्होंने लाभर्थियों से वैक्सीन को लेकर जानकारियां ली और उनका हौसला अफजाई की इसके बाद वो वैक्सीनेशन रूम और फिर ऑब्जरवेशन रूम पहुचें, यह सीएम ने वैक्सीन लगा चुके बुजुर्गों से उनका हाल जाना और वैक्सीन लगवाने की बधाई। वही इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से काम करने के तरीके के बारे में पूछा। निरीक्षण में उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ डीएस नेगी, सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ सुभाष चंद्र सुरेंद्र व्यास, सीएमएस डॉ एस के नंदा चिकित्सक अधीक्षक भारत सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में आतंकियों ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर पर किया हमला, दो हथियार लूट

rituraj

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कल, जानें भारत में कब और कहां, कितने बजे दिखेगा चंद्र ग्रहण?

Neetu Rajbhar

बाहर से ट्रकों में भरकर लाई जा रही है शराब, पुलिस हो रही मालामाल- लालू यादव

Pradeep sharma