यूपी

एसपी मुकुल द्विवेदी हत्याकांड की जांच के लिए मथुरा पहुंची सीबीआई की टीम

25252 एसपी मुकुल द्विवेदी हत्याकांड की जांच के लिए मथुरा पहुंची सीबीआई की टीम

मथुरा। जवाहर बाग काण्ड की जांच कर रही सीबीआई की 20 सदस्यीय टीम बुधवार को मथुरा पहुंची जहां टीम ने जवाहर बाग का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने उस जगह का फॉरेंसिक निरीक्षण किया जहां एसपी मुकुल द्विवेदी की हत्या की गयी थी। टीम ने हर उस बिंदु की गहनता से जांच की जिससे वो इस घटना की सत्यता परख सके।

25252 एसपी मुकुल द्विवेदी हत्याकांड की जांच के लिए मथुरा पहुंची सीबीआई की टीम

इस दौरान सीबीआई ने उन सभी अधिकारियों को भी मौके पर बुलायम जो 2 जून को घटना स्थल पर मौजूद थे। जवाहर बाग का करीब 3 घण्टे तक स्थलीय निरीक्षण करने के बाद टीम ने 2 जून की घटना में मुकुल द्विवेदी के साथ मौजूद रहे सभी अधिकारियों के बयान लिए। गौरतलब है कि शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी की पत्नी अर्चना द्विवेदी एवम 9 अन्य लोगों की याचिका पर हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद ही सी बी आई ने जवाहर बाग काण्ड की जांच शुरू कर दी। माना जा रहा है कि सीबीआई की रडार पर मथुरा से लखनऊ तक के वो तमाम अधिकारी है जो उस समय अपने पदों पर बने हुए थे। इसके साथ ही सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है।

 -योगेश भरद्वाज

Related posts

लखनऊ पुलिस ने दबोचे वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य, 11 बाइक बरामद

Shailendra Singh

Exclusive: संजय निषाद बोले- 2022 होगा भाजपा से…

Shailendra Singh

शाहजहांपुर: ऑपरेशन के दौरान पेट में छूटा कपड़ा, छह महीने बाद मौत, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh