यूपी

आग लगने से गेहूं की 40 बीघा फसल जलकर स्वाह

crop आग लगने से गेहूं की 40 बीघा फसल जलकर स्वाह

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र रोहटन में गेंहू की फसल में लगी भीषण आग लग गयी जिससे लगभग 40 बीघा फसल जलकर खाक हो गयी। आग कैसे लगी इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है।

crop आग लगने से गेहूं की 40 बीघा फसल जलकर स्वाह

बता दें की मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र गांव रोहटन का है जहां पर जसवंत नाम के किसान के खेत में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते यह आग और भी खेतो में फैलनी शुरू हो गयी जिससे चार किसानों की लगभग 40 भीगा गेंहू की फसल जलकर खाख हो गयी। किसान जसवंत को जैसे ही उसे सूचना मिली की उसके गेंहू के खेत में आग लग गयी तो वह तुरंत अपने खेत की तरफ दौड़ा।

सूचना मिलने पर ग्रामीण भी खेतो की तरफ दौड़े और आग पर काबू पाने में जुट गए लेकिन किसान जब तक आग पर काबू पाते तब तक आग कर्नेल सिंह, अवतार सिंह और हाजी बाला के खेतों में भी फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को भी दी गयी लेकिन दमकल विभाग जब तक वहाँ पहुंच तब तक ग्रामीण ने एआग पर काबू पा लिया। काफी मेहनत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। सुचना मिलने के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचा।

पड़ोसी किसान का कहना है हम अपने डेरे पर बैठे हुए थे हमने खेत में आग लगी देखी जिसको देख हम तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया ग्रामीण भी आग देखकर मौके पर आए और पेड़ के पत्तों से और डेनी उसे सब ने काफी मशक्कत कर आप पर काबू पाया वही साथ ही किसान ने ट्रैक्टर का भी सहारा लिया इसमें इसमें सर के बाल भी जल गए।

पंकज मलिक, संवाददाता

Related posts

सीएम के आये बिना नहीं होगा शहीद का अंतिम संस्कार

piyush shukla

राजकीय शिशु सदन का किया गया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायज़ा

Rahul

दुकान में लगी आग ने धारण किया विकराल रूप, चंद मिंटो में जलकर खाक हुई दर्जन भर दुकानें

Aman Sharma