featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में नवयुवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की

मैनपुरी उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में नवयुवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की

सूबे में वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।अपराधी बेखौफ होकर एक से बढ़कर एक बारदातों को अंजाम दे रहे हैं।ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी से सामने आया है। जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे एक युवक की गोली मारकर दर्दनाक हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।बता दें कि घटना की सूचना पुलिस को मिली तो तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

 

मैनपुरी उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में नवयुवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की
उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में नवयुवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के राम गंज में स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता कूड़े का ढेर

आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के ग्राम विरतिया थाना एलाउ क्षेत्र का है। गांव का रहने वाला 22 वर्षीय पिंटू बीती रात अपने घर के बाहर सो रहा था,तभी सुबह करीब 4 बजे उसे सोते में ही दो बाइक सवार हमलाबरों ने गोली मारकर दी।

गोली लगने से पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद हमलाबर मौके से फरार हो गये।मृतक के परिजन किसी भी रंजिश से इंकार कर रहे हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस अपर अधीक्षक मौके पर पहुंच गए। जांच में जुटी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक शिक्षामित्रों को संम्बोधित करने मैनपुरी पहुंचे

घटना को लेकर पूरे गांव में अलग-अलग तरह की की चर्चाएं शुरु हो गई हैं। कुछ लोग इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रहे हैं।घटना को लेकर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली है। गौरतलब है कि पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों की तरफ से दो अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कही है।

साकिब अनवर

Related posts

बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, चिराग पासवान ने कहा-तेजस्वी मेरा छोटा भाई

pratiyush chaubey

23 साल की मानसा वाराणसी बनी फेमिना मिस इंडिया 2020

Yashodhara Virodai

पीएम मोदी ने किया प्रवासी भारती दिवस सम्मेलन का उद्घाटन, आत्मनिर्भर बनने पर दिया जोर

Aman Sharma