featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशःपीड़ित ने पकड़ा बाइक चोर, पुलिस ने बताया इसे अपनी कामयाबी

उत्तर प्रदेशःपीड़ित ने पकड़ा बाइक चोर, पुलिस ने बताया इसे अपनी कामयाबी

उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर कोतवाली पुलिस के कारनामों का कोई जवाब नहीं है। बाइक चोरी के पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज न करने पर पीड़ित ने खुद चोर को तलाशा और पुलिस को सौंप दिया। लेकिन पुलिस ने इसे अपनी कामयाबी बताया। आपको बतचा दें कि प्रेस वार्ता कर एएसपी पूर्वी ने पूरे मामले की जानकारी दी। चोर को पकड़ने लिए शहर कोतवाली पुलिस की पीठ भी थपथपाई। पुलिस का दावा है कि आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दो और बाइकें भी बरामद हुईं हैं। जबकि पीड़ित ने साथियों संग वारदात के चार दिन बाद चोर को दबोचकर पुलिस को सौंपा था।

 

उत्तर प्रदेशःपीड़ित ने पकड़ा बाइक चोर, पुलिस ने बताया इसे अपनी कामयाबी

इसे भी पढ़ेःहरदोई में हो रही लगातार बारिश के कारण पावर हाउस के अंदर घुसा पानी,

कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शहर कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा और अभिलाष सिंह, सिपाही अंजनी पांडे और आकिम खां की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ चुंगी से एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में युवक ने बताया कि बाइक को उसने पांच दिन पहले फलमंडी गेट से चोरी किया था। उसकी निशानदेही पर कांशीराम कालोनी के पास छिपाकर रखी गईं दो और बाइकें बरामद हुईं। तीनों बाइकों के संबंध में शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज है। पकड़े गए आरोपी का नाम मूलेराम गुप्ता पुत्र राधेश्याम निवासी मवैया थाना बेहटागोकुल है। लेकिन हकीकत ये है कि बाइक मालिक ने पुलिस के चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने पर खुद साथियों संग चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा था।

इसे भी पढ़ेःहरदोईःगंगा और रामगंगा हुई एक, गांव आने-जाने वाली सड़कों पर पानी की धारा भयानक

बता दें कि मामले की हकीकत यह है कि सब्जी मंडी निवासी सुरेंद्र की बाइक 12 सितंबर को मंडी गेट से चोरी हुई थी। सुरेंद्र ने बताया कि गत शनिवार को उसने साथियों सहित बाइक चोरी करने वाले मूलेराम को बाइक बेचने जयराजपुर जाते वक्त पकड़ा। और पुलिस के हवाले कर दिया।लेकिन पुलिस इसे अपनी कामयाबी बता रही है।

आशीष कुमार सिंह

Related posts

NET November Result 2017: घोषित हुआ UGC NET परीक्षा का परिणाम

Rani Naqvi

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की

mahesh yadav

मुंबई में भारी बारिश ने बरपाया कहर,बोरीवली में जमीन धंसने से 3 घर गिरे,मौसम विभाग ने जारी किया अर्लट

rituraj