उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज घोशियाना इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब शादी समारोह में दो पक्ष आपस में भीड़ गए। और बात इतनी बढ़ गयी की घटनास्थल पर युवकों द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गयी। और आरोपी युवक घटनास्थल से फरार हो गए।
इसे भी पढ़ेःउत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के गाजीपुर में मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है
घटना की सुचना मिलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां अब भी उनका इलाज चल रहा है, युवकों का कहना है की किसी बात को लेकर वह लोग बिना दावत के शादी समारोह में छेड़खानी के मकशद से आये थे और हमेशा मोहल्ले में आता जाता था और पुरानी रंजिश के कारण मुझे मारने पीटने लगे और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की।
उत्तर प्रदेशः फतेहपुर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन
एसपी विनोद सिंह का कहना है की एक शादी समारोह में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई
वहीं एडिशनल एसपी विनोद सिंह का कहना है की एक शादी समारोह में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि घटना करने वाले युवक रोजाना किसी के यहां आया जाया करते थे। इसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। पुलिस ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।