featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः अवकाश प्राप्त व वर्तमान प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से की अभद्रता

उत्तर प्रदेशः अवकाश प्राप्त व वर्तमान प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से की अभद्रता

उत्तर प्रदेशः सरकारी  विद्यालय में तैनात शिक्षिका को प्रधानाध्यापक और रिटायर  प्रधानाध्यापक ने मिलकर मार-पीट की है । ऐसे कई मामले पहले भी  जिले में देखे गए है। आपको बता दें कि ऐसा ही  मामला हरदोई जिले में देखने को मिला है। जहां रिटायर्ड व वर्तमान प्रधानाध्यापक ने मिलकर शिक्षिका से अभद्रता की और मना करने पर उसे पीटकर चले गए। गौरतलब है कि शिक्षिका गर्भवती है। खबर के मुताबिक शिक्षिका के साथ हुई मार-पीट की घटना में उसके गर्भस्थ शिशु को भी चोंटे पहुंची  हैं।

 

उत्तर प्रदेशः अवकाश प्राप्त व वर्तमान प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से की अभद्रता
उत्तर प्रदेशः अवकाश प्राप्त व वर्तमान प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से की अभद्रता

इसे भी पढ़े-ट्रिपल तलाक के सबसे ज्यादा मामला उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए हैं- रविशंकर प्रसाद

गौरतलब  है कि कोतवाली शहर के मोहल्ला कोयलबाग कालोनी निवासी शिक्षिका प्रिया पांडेय पत्नी शैलेश दीक्षित जो कि  विकास खंड शाहाबाद के ककरघटा के लड़ैती देवी आदर्श विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर 2011 से तैनात है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में  पीड़ित शिक्षिका ने  बताया कि 3 वर्ष पूर्व विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात रहे मेवाराम पुत्र भगवती चरन वाजपेई अपने कार्यकाल में उसका शोषण कर परेशान करते रहे। यहां तक वह समय से विद्यालय पहुंचती  इसके बावजूद तमाम प्रकार के कई इल्जाम लगाकर उसको मानसिक क्षति पहुंचाते। उसकी हाजिरी भी सही से नहीं लगाते।

मेवाराम के रिटायर होने के बाद विद्यालय में पुरूषोत्तम वाजपेयी प्रधानाध्यापक बने। जिन्होंने  शिक्षिका से गलत इरादे रखते हुए पुराना बर्ताव शुरू कर दिया। बता दें कि शिक्षिका का आरोप है कि जब वह छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र देती तो प्रधानाध्यापक उसे गालियां देते। शिक्षिका ने कई बार मामले की शिकायत अपने विभागाधिकारियों से की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

पीड़िता के मुताबिक बीती 20 तारीख को वह शहर के एक निजी नर्सिंग होम में स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेने गई जहां से लौटते वक्त उक्त दोनो आरोपियों ने उसे घेर लिया और अभद्रता की।  साथ ही जब शिक्षिका ने अपने साथ हरकत का विरोध किया तो दोनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। हालांकि महिला के शोरगुल पर तमाम लोग एकत्र हो गए और दोनों आरोपी उसे छोड़कर भाग गए।

पीड़िता ने मामले की शिकायत उस दिन महिला थानाध्यक्ष से की।लेकिन महिला पुलिस की ओर से कोई मदद न मिलने पर शनिवार को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को अपना दर्द सुनाया। एसपी की ओर से मामले की जांच व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

विरोध जताकर दिया संकेत, करेंगे बड़ा आंदोलन

sushil kumar

मलिहाबाद विधायक ने गरीबों को बांटा राशन, लोगों से की ये अपील

Shailendra Singh

प्रियंका गांधी वाड्रा ने PM को लिखा पत्र, जानिए खत में क्या लिखा?

Rani Naqvi