featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः विद्युत विभाग में कारागार मंत्री ने मारा छापा

कारागार मंत्री 2 उत्तर प्रदेशः विद्युत विभाग में कारागार मंत्री ने मारा छापा

फतेहपुर के विद्युत विभाग के ट्रान्सफार्मर स्टोर में आज कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी ने छापा मारा इस दौरान वहां मौजूद खामियों पर स्टोर इंचार्ज व स्टॉप को जमकर फटकार लगाई। कारागार मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का जनता से वादा किया है। लेकिन मंत्री जी के विधानसभा में 100 से ज्यादा किसानों के ट्रांसफार्मर खराब  पड़े हैं।

 

कारागार मंत्री 2 उत्तर प्रदेशः विद्युत विभाग में कारागार मंत्री ने मारा छापा
उत्तर प्रदेशः विद्युत विभाग में कारागार मंत्री ने मारा छापा

विद्युत विभाग की मनमानी पर एमडी से शिकायत

किसानों के ट्रांसफार्मर खराब  पड़े होने से मंत्री जी का पारा सातवे आसमान पर पुहंच गया

100 से ज्यादा किसानों के ट्रांसफार्मर खराब  पड़े होने से मंत्री जी का पारा सातवे आसमान पर पुहंच गया। और खामियों पर फटकार के साथ ही मंत्री जी ने  फतेहपुर के ट्रांसफार्मर बनाने की क्षमता को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा है कि धान की फसल बोने का समय  चल रहा है। और सिचाई का एक मात्र साधन ट्यूबबेल ही बचा है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा

धान की फसल बोने के समय बिजली की सप्लाई में लापरवाई नहीं होनी चाहिए

मंत्री ने कहा कि धान की फसल बोने के समय बिजली की सप्लाई में लापरवाई नहीं होनी चाहिए।  उन्जिहोंने कहा कि बुवाई के समय  में गाँव देहात के ज्यादातर किसानों के ट्रांसफार्मर फुके हुए हैं। जिससे किसानों के सामने  संकट खड़ा हो गया है। वहीं मंत्री जी ने 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पूरी व्यवस्था में सुधार जल्द से जल्द होना चाहिए ।

मुमताज़ अहमद इसरार

Related posts

जल्द आ रही है राजकुमार राव की फिल्म छलांग, “केयर नी करदा” के बाद दूसरा गाना हुआ रीलीज

Trinath Mishra

MSME Day: महंगाई और मंदी के बीच कैसे दोबारा संभल सकता है MSME सेक्टर

Aditya Mishra

राजस्थान: कोटा से एक पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, जासूसी करने का आरोप

Breaking News