featured यूपी राज्य

उप्रः फतेहपुर में इंजेक्शन लगने से मरीजों की बिगड़ी हालत

01 98 उप्रः फतेहपुर में इंजेक्शन लगने से मरीजों की बिगड़ी हालत

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल देखने को तब मिला जब महिला वार्ड में मरीजों के साथ आये तीमारदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला कुछ इस तरह है,बारिश के चलते वायरल फीवर ने शहर से लेकर गांव तक अपनी शाख फैला रखी हैं। जिस कारण मौजूदा समय में जिला अस्पताल में मरीजों की नित्य दिन संख्या बढ़ती देखी जा सकती हैं। मरीजों की हालत नाजुक देख डाक्टर भर्ती कर लेते हैं। इस समय मरीजों से पूरे वार्ड खचा -खच भरे हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा हैं।

 

01 98 उप्रः फतेहपुर में इंजेक्शन लगने से मरीजों की बिगड़ी हालत
उप्रः फतेहपुर में इंजेक्शन लगने से मरीजों की बिगड़ी हालत

इसे भी पढ़ेः  उत्तर प्रदेशः फतेहपुर में वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

आज उस समय हल चल-मच गयी जब भर्ती मरीजों को नर्स ने इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के बाद मरीजों की तबियत बिगड़ने लगी। जिस कारण तीमारदार घबरा गए और उन्होंने उस घबराहट के चलते हंगामा बरपा खड़ा कर दिया। देखते ही देखते एक नहीं दो नहीं एक दर्जन से अधिक मरीजों की हालत बिगड़ते हुए देखा गया सभी के तीमारदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया।वहीं हंगामा कर रहे तीमारदारों की की माने तो सुबह नर्सो द्धारा इंजेक्शन लगाया गया। जिसके बाद सभी भर्ती मरीजों की हालत बिगड़ने लगी वहीँकुछ मरीज तड़पने लगे , मरीजों को तड़पता देख डाक्टरों को बताया लेकिन कोई नहीं आया है।

महिला मरीज से बात की तो उनका कहना था इंजेक्शन लगाने के बाद से ठंडी लगने लगी

वहीं जब भर्ती महिला मरीज से बात की तो उनका कहना था इंजेक्शन लगाने के बाद से ठंडी लगने लगी। और चीखपुकार होने लगी, अभी तक कोई देखने तक नहीं आया हैं, वहीं डाक्टर से बात की तो उनका कहना था कि वायरल फीवर का वायरस है जिसकी वजह से मरीजों की हालत बिगड़ी है एक घंटे के अंदर सब सामान्य हो जायेगा, महिला हॉस्पिटल में हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीएमओ ने भर्ती मरीजों का हाल जाना वहीं जब उन से बात की तो उनका कहना था की जो भी इंजेक्शन लगाए गए है वह सारे एन्टीवेटिक इंजेक्शन हैं। फिर भी उनकी जांच कराइ जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ, फिलहाल सभी मरीजों कि स्थिति सामान्य है।

मुमताज़ अहमद

Related posts

65 वर्षीय महिला से ठगे 25 लाख रुपए , बोला अंतरिक्ष यात्री हूं , पृथ्वी पर लौटकर करूंगा शादी

Rahul

पाकिस्तान के अस्पताल में विस्फोट, 30 लोगों की दर्दनाक मौत

bharatkhabar

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- साढ़े 4 साल में साढ़े 4 लाख नौजवानों को दी गई सरकारी नौकरी, नई अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा प्रदेश

Saurabh