featured यूपी राज्य

योगी सरकार की फ्री लैपटॉप, स्मार्टफोन योजना, जानिए लाभ पाने के लिए छात्रों क्या होनी चाहिए योग्यता

Screenshot 2021 11 14 123543 योगी सरकार की फ्री लैपटॉप, स्मार्टफोन योजना, जानिए लाभ पाने के लिए छात्रों क्या होनी चाहिए योग्यता

उत्तर प्रदेश की सत्तासीन योगी सरकार ने छात्रों को फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन देने के लिए योजना काफी बन चुकी है। इस योजना के तहत पिछले सप्ताह योगी सरकार ने ऐलान किया था कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से योजना के तहत योग्य छात्रों को फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगी। वही इस योजना के तहत योगी सरकार आवश्यक हार्डवेयर तक छात्रों की पहुंच सुनिश्चित करेंगी। वह इस योजना से डिजिटल क्रांति आने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि इस पहल के पहले चरण में करीब 20 लाख छात्रों को कवर किया जाएगा।

Corona Third Wave In India: भारत में अब पीक पर होगा नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा, जानिए डॉ. नरेश त्रेहन ने क्या कहा

छात्रों में होनी चाहिए ये योग्यता

  • बारहवीं कक्षा के उन छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिन्होंने 65% से अधिक अंक हासिल किए है।
  • यह सुविधा केवल यूपी बोर्ड के छात्रों को प्राप्त होगी।
  • योजना के पहले चरण में 20 लाख से अधिक छात्रों को फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। 
  • साथ ही सरकार 10वीं कक्षा के छात्रों डिजिटल रूप से प्रभावित करने की योजना बना रही है।

योगी सरकार कैसे करेगी फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन का वितरण

उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही ‘डीजी शक्ति पोर्टल लॉन्च करने की योजना बना रही है। जिसकी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले सप्ताह की थी।

सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस सप्ताह डीजी शक्ति पोर्टल को लांच किया जा सकता है। इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद छात्रों को उनके पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर ईमेल आईडी के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाएगी। पोर्टल पर पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया निशुल्क है। गौरतलब है कि योगी सरकार पहले ही योग्य स्मार्टफोन और लैपटॉप निर्माता कंपनियों को 4700 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर चुकी है। 

योगी सरकार को कैसे प्राप्त होगी योग्य छात्रों की लिस्ट

योगी सरकार को योग्य छात्रों का यह डाटा स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालयों से स्थानांतरित किया जाएगा। डाटा प्राप्त करने के बाद पिछले सप्ताह योगी सरकार ने घोषणा की थी करीब 27 लाख छात्रों का डाटा शक्ति पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। सरकार की ओर से इस योजना को तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं सरकार की ओर से डीजी शक्ति पोर्टल के लॉन्च होने के बाद योग्य छात्रों के पास सूचना पहुंचना शुरू हो जाएगा। 

Related posts

Weather Update: दिल्ली में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Neetu Rajbhar

आमने-सामने से भिड़ी दो ट्रेनें, 15 की मौत, दर्जनों घायल

Trinath Mishra

कोरोना के बाद ब्लैक फंगस को लेकर प्रशासन अलर्ट, राज्यों को भेजे गए इंजेक्शन

Aditya Mishra