featured यूपी राज्य

यूपी में बुजुर्ग संतों, पुरोहितों और पुजारियों के लिए बनेगा कल्याण बोर्ड, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

yogi 1 यूपी में बुजुर्ग संतों, पुरोहितों और पुजारियों के लिए बनेगा कल्याण बोर्ड, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ यूपी में बुजुर्ग संतों, पुरोहितों और पुजारियों के लिए बनेगा कल्याण बोर्ड, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देशशिवनंदन सिंह, संवाददाता, लखनऊ

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन के साथ ही सीएम योगी चुनाव से पहले किए वादों को अमलीजामा पहनाने में जुट गए हैं। इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन विभाग के प्रेजेंटेशन के दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। सीएम योगी ने प्रदेश के बुजुर्ग संतो, पुरोहितों और पुजारियों के लिए कल्याण बोर्ड के के गठन को लेकर निर्देश जारी किए। इसी के साथ एकीकृत मंदिर सूचना प्रणाली विकसित करने के भी निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की तर्ज पर हर जिले का भी स्थापना दिवस कब मनाया जाएगा। 

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक शहर व गांव में एकता व आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।  ताकि सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ किया जा सके।

साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में ऑनलाइन एकीकृत मंदिर सूचना प्रणाली को विकसित किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सभी राज्य में पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का गठन किया जाए। 

इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष पोर्टल बनाने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग को निर्देशित करते हुए तहसील प्रशासन को जिम्मेदारी, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार मुक्त करने एवं भ्रष्टाचार की शिकार प्राप्त करने के लिए विशेष तरह की पोर्टल को विकसित करने के लिए कहा है। 

दुनिया की कहा कि इसके लिए 50 से अधिक अधिकारियों का एक पैनल बनाया जाएगा जो भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच करेगा। 

Related posts

बदायूं में बोले मोदी, अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है

kumari ashu

BSF के 56वें स्थापना दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों को दी शुभकामनाएं, इन नेताओं ने भी किया नमन

Trinath Mishra

लागू हुआ GST, बीती रात बदला देश

Pradeep sharma