featured यूपी राज्य

पीएम मोदी : देश में आज एक हज़ार किलोमीटर से अधिक मेट्रो ट्रैक पर काम चल रहा है

p3 पीएम मोदी : देश में आज एक हज़ार किलोमीटर से अधिक मेट्रो ट्रैक पर काम चल रहा है

आज भारत मेट्रो सेवा का देश भर के बड़े शहरों में तेजी से विस्तार कर रहा है। 2014 में जहां 250 किलोमीटर से कम रूट पर मेट्रो चलती थी, वहीं आज लगभग 750 किलोमीटर में मेट्रो दौड़ रही है। देश में आज एक हज़ार किलोमीटर से अधिक मेट्रो ट्रैक पर काम चल रहा है: पीएम मोदी

पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को, स्ट्रीट वेंडर्स को बैंकों से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के माध्यम से 25 लाख से ज्यादा साथियों को 2500 करोड़ रुपए से अधिक की मदद दी गई है। इसमें भी यूपी के 7 लाख से ज्यादा साथियों ने स्वनिधि योजना का लाभ लिया है: पीएम मोदी

भारत में पिछले 6-7 वर्षों में शहरी क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन टेक्नोलॉजी से आया है। देश के 70 से ज्यादा शहरों में आज जो इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर चल रहे हैं, उसका आधार टेक्नोलॉजी ही है: पीएम मोदी

LED स्ट्रीट लाइट लगने से शहरी निकायों के भी हर साल करीब 1 हज़ार करोड़ रुपए बच रहे हैं। अब ये राशि विकास के दूसरे कार्यों में उपयोग में लाई जा रही है। LED ने शहर में रहने वाले लोगों का बिजली बिल भी बहुत कम किया है: पीएम मोदी

शहरी मिडिल क्लास की परेशानियों और चुनौतियों को भी दूर करने का हमारी सरकार ने बहुत गंभीर प्रयास किया है। Real Estate Regulatory Authority यानि रेरा कानून ऐसा एक बड़ा कदम रहा है। इस कानून ने पूरे हाउसिंग सेक्टर को अविश्वास और धोखाधड़ी से बाहर निकालने में बहुत बड़ी मदद की है: पीएम मोदी

हमारे यहां कुछ महानुभाव कहते हैं कि मोदी ने क्या किया? आज पहली बार मैं ऐसी बात बताना चाहता हूं जिसके बाद बड़े-बड़े विरोधी, जो दिन रात हमारा विरोध करने में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, वो मेरा ये भाषण सुनने के बाद टूट पड़ेंगे: पीएम मोदी

पीएम मोदी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कर रहे हैं कार्यक्रम को संबोधित।

पीएम मोदी ने स्मार्ट सिटी मिशन और अमृत मिशन के तहत  4,737 करोड रुपए की लागत की कुल 75 परियोजनाओं का डिजिटल रूप ने किया लोकार्पण व शिलान्यास।

पीएम मोदी ने लखनऊ में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के संग की बातचीत।

पीएम मोदी विशेष विमान से आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत ‘न्यू अर्बन इंडिया’ कॉन्क्लेव का शुभारंभ करने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच चुके हैं।

 

 

Related posts

कोरोना काल की वजह से नंदा गौरा योजना में मिली छूट, अब 31 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

Aman Sharma

गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कमेटी बनाने की घोषणा, रिटायर्ड जज होंगे अध्यक्ष

Rahul

आज सीबीआई के सामने होगी आजम खान की पेशी, जानिए वजह

Aditya Mishra