featured यूपी राज्य

पीएम मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

Screenshot 2021 11 16 141336 पीएम मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देरी में उत्तर प्रदेश के लिए कई योजनाओं की सौगात लेकर सुल्तानपुर जिला दौरे पर पहुंच चुके हैं। 

  • पीएम मोदी कर रहे हैं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

गरीबों को पक्के घर मिलें, गरीबों के घर में शौचालय हों, महिलाओं को खुले में शौच के लिए बाहर ना जाना पड़े, सबके घर में बिजली हो, ऐसे कितने ही काम थे, जो यहां किए जाने जरूरी थे। लेकिन मुझे बहुत पीड़ा है, कि तब यूपी में जो सरकार थी, उसने मेरा साथ नहीं दिया: पीएम मोदी

ये भी पढ़े :कोरोना अपडेट : क्या भारत में टल गया तीसरी लहर का खतरा? बीते 24 घंटे में मात्र 8 हजार कोरोना केस आए सामने

मुझे मालूम था कि जिस तरह तब की सरकार ने यूपी के लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है, विकास में भेदभाव किया जा रहा है, जिस तरह सिर्फ अपने परिवार का हित साधा जा रहा है, यूपी के लोग ऐसा करने वाली सरकार को हमेशा-हमेशा के लिए यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे: पीएम मोदी

मैं यूपी के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, उनकी टीम और यूपी के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की बहुत-बहुत बधाई देता हूं: पीएम मोदी

हमारे जिन किसान भाई-बहनों की भूमि इसमें लगी है, जिन श्रमिकों का पसीना इसमें लगा है, जिन इंजीनियरों का कौशल इसमें लगा है, उनका भी मैं बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं: पीएम मोदी

 

  • 341KM लंबी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने पीएम मोदी पहुंचे सुल्तानपुर

  • हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरे पीएम मोदी 

  • इस दौरे के दौरान पीएम मोदी सुल्तानपुर जिले की करवल खीरी में 341 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। जिस की आधारशिला पीएम मोदी ने 14 जुलाई 2018 को आजमगढ़ जिला में रखी थी। हालांकि इस पूर्वांचल एक्सप्रेस की कुल लागत 22,494 करोड रुपए हैं। जिसके निर्माण में करीब 36 महीने लगें है।
  • FESrqS4UYAMu ZL पीएम मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

Related posts

एनसीएलएटी के अध्‍यक्ष ने आईबीबीआई वार्षिक दिवस के उद्घाटन पर बताईं कंपनी की 3 स्‍वतंत्रता

mahesh yadav

पाकिस्तान के पसीने छुड़ाने वाले नौशेरा के शेर ब्रिगेडियर उस्मान को दी श्रद्धांजलि

sushil kumar

इंटरनेशनल टाइगर्स डेः यूपी में क्यों नहीं हुआ बाघों की संख्या में इजाफा, ये हैं वजह

Shailendra Singh