featured यूपी राज्य

सपा गठबंधन की फूट की खबरें झूठी, आरएलडी विधायक दल के नेता राजपाल बालियान ने किया खंडन

Screenshot 2022 03 29 203847 सपा गठबंधन की फूट की खबरें झूठी, आरएलडी विधायक दल के नेता राजपाल बालियान ने किया खंडन

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ सपा गठबंधन की फूट की खबरें झूठी, आरएलडी विधायक दल के नेता राजपाल बालियान ने किया खंडनशिवनंदन सिंह, संवाददाता, लखनऊ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में निर्वाचित विधायकों और मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है इसी के साथ सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने विधानमंडल दल के नेता एवं अन्य पदाधिकारियों का चयन कर लिया है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवंत चौधरी की मौजूदगी में लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में विधायकों की बैठक के दौरान राजपाल सिंह बालियान को आरएलडी विधायक दल का नेता चुना गया।

आपको बता दें राजपाल बालियान मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं।

इसके बाद राज्यपाल बालियान ने भारत खबर के साथ बातचीत की इस दौरान राज्यपाल बालियान ने कहा कि बैठक के दौरान आगे वाले सत्र और योजनाओं को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। योजना बनाई गई है कि हम सभी लोग अपने क्षेत्र की समस्याओं, प्रदेश की समस्याओं को उठाएंगे और उन में सुधारों की मांग करेंगे। 

Screenshot 2022 03 29 203808 सपा गठबंधन की फूट की खबरें झूठी, आरएलडी विधायक दल के नेता राजपाल बालियान ने किया खंडन

गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर आरएलडी विधायक दल के नेता राजपाल बालियान ने कहा कि शिवपाल यादव दिल्ली से बाहर है इस वजह से वह बैठक में शामिल नहीं हुए। उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन है किसी प्रकार की कोई दरार नहीं है गठबंधन था, गठबंधन है, गठबंधन रहेगा।

नगर निकाय के चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर राजपाल बालियान ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह मजबूत है और हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। जिस तरह हमने इस चुनाव को मजबूती के साथ लड़ा ऐसे ही हम आने वाले सभी चुनावों को इससे अधिक मजबूती के साथ लड़ेंगे।

Screenshot 2022 03 29 203937 सपा गठबंधन की फूट की खबरें झूठी, आरएलडी विधायक दल के नेता राजपाल बालियान ने किया खंडन

राजपाल बालियान ने आरएलडी विधायकों का भाजपा के साथ संपर्क होने वाली खबरों का भी खंडन किया उन्होंने कहा कि हमारे सभी आठ विधायक अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं। कोई कहीं नहीं गया। यह खबरें केवल हमें बदनाम करने के लिए फैलाई जा रही है। 

Related posts

किसान आंदोलन: ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, भड़काऊ ट्वीट करने के आरोप

Aman Sharma

अब 31 दिसंबर नहीं 31 मार्च तक मुफ्त मिलेगी यह सेवा

Rahul srivastava

कानपुर देहात: यमुना के कहर से तबाह हुए दर्जनों गांव, सीएम योगी ने दिया निर्देश

Shailendra Singh