featured यूपी राज्य

महोबा को मिली कोई सौगात, पीएम मोदी बोले-प्रदेश की पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड को लूटा

Screenshot 2021 11 19 094737 महोबा को मिली कोई सौगात, पीएम मोदी बोले-प्रदेश की पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड को लूटा

महोबा || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी बुंदेलखंड के निवासियों को कई बड़ी सौगात दी। 

  • जनपद झांसी को 342 करोड़ की परियोजनाओं का दिया उपहार
  • अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क का किया लोकार्पण।
  •  भारत डायनामिक्स लिमिटेड की रक्षा उपकरण इकाई का किया लोकार्पण।
  • अटल एकता पार्क का किया लोकार्पण।

बुंदेलखंड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है हम: पीएम मोदी

बुंदेलखंड की तरक्की को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि “हम बुंदेलखंड से पलायन को रोकने के लिए इस क्षेत्र को रोज़गार में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और यूपी डिफेंस कॉरिडोर भी इसका एक बहुत बड़ा प्रमाण है|”

उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकारों पर पीएम मोदी ने किया हमला

बुंदेलखंड की स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि “समय के साथ यही क्षेत्र पानी की चुनौतियों और पलायन का केंद्र कैसे बन गया? क्यों इस क्षेत्र में लोग अपनी बेटी को ब्याहने से कतराने लगे, क्यों यहां की बेटियां पानी वाले क्षेत्र में शादी की कामना करने लगीं। इन सवालों के जवाब महोबा के लोग, बुंदेलखंड के लोग जानते हैं|

बुंदेलखंड को लूटकर पहले की सरकार चलाने वालों ने अपने परिवार का भला किया। आपका परिवार बूंद-बूंद के लिए तरसता रहे, इससे उनको कोई सरोकार नहीं रहा|

सरकार की उपलब्धियों का साक्षात गवाह है महोबा

पीएम मोदी ने योगी सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि बीते 7 सालों में हम कैसे सरकार को दिल्ली के बंद कमरों से निकालकर देश के कोने-कोने में ले आए हैं, महोबा उसका साक्षात गवाह है।ये धरती ऐसी योजनाओं, ऐसे फैसलों की साक्षी रही है, जिन्होंने देश की गरीब माताओं-बहनों-बेटियों के जीवन में बड़े और सार्थक बदलाव किए हैं|

बुंदेलखंड वासियों को दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुलामी के उस दौर में भारत में नई चेतना जगाने वाले गुरुनानक देव जी का आज प्रकाश पर्व भी है। मैं देश और दुनिया के लोगों को गुरु पूरब की भी शुभकामनाएं देता हूं। आज ही भारत की वीर बेटी, बुंदेलखंड की शान, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती भी है|

Related posts

प्रद्युम्न केस को जल्द सुलझाने के लिए पुलिस ने बनाया आशोक को आरोपी: सीबीआई

Breaking News

UP: वाराणसी-मिर्जापुर बॉर्डर पर मिले तीन शव, हत्‍या कर फेंके जाने की आशंका

Shailendra Singh

सरकारी स्टॉक की विक्री के लिए की जाएंगी नीलामी, इस प्रकार से कर सकते हैं प्रतिभाग

Trinath Mishra