featured यूपी राज्य

यूपी के सभी विभागों से बेहतर काम कर रहा है स्वास्थ्य विभाग: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

Screenshot 2022 04 13 131738 यूपी के सभी विभागों से बेहतर काम कर रहा है स्वास्थ्य विभाग: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ यूपी के सभी विभागों से बेहतर काम कर रहा है स्वास्थ्य विभाग: डिप्टी सीएम बृजेश पाठकशिवनंदन सिंह, संवाददाता, लखनऊ

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज प्रेस वार्ता की। इस दौरान बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग से लेकर केंद्र की स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वकांक्षी योजनाओं का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी विभागों में से स्वास्थ्य विभाग सबसे बेहतर काम कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत में आयुष्मान भारत योजना एक मैं तो कौन सी योजना है इसका लाभ एक करोड़ 18 लाख लोगों को प्राप्त हो रहा है।  

 उत्तर प्रदेश में 1200000 लोगों आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा रहे हैं। वही प्रदेश में 75 जिलों में बीएसएल के दो लबों की स्थापना की गई है।

2030 तक जड़ से उखाड़ फेकेंगे कोरोना

स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए काफी कारगर सिद्ध हुआ ईसंजीवनी पोर्टल। प्रदेश में अब कोरोना के कुल सक्रिय मामले महज 300 है। 1.38 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि 2030 तक सभी लोगों तक पहुंच कर हमारी सरकार बेहतर काम करेगी और मलेरिया की तरह इस बीमारी को भी जड़ से उखाड़ फेंकने में सफल होगी।

जिसको लेकर सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद में संचारी रोग अभियान की शुरुआत की गई थी।

15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक घर-घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा। संचार रोग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आगे बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय आयुष्मण डिजिटल की स्थापना की गई है।  वही पैरामेडिकल के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए आईडी जनरेट की जाएगी। जिसमें उनका सारा डाटा एक ही जगह होगा।

यूपी में 559 ऑक्सीजन जनरेट प्लांट

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आगे कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की सबसे अधिक समस्या सामने आए लेकिन आप ऑक्सीजन की समस्या का सामना करने के लिए देश और प्रदेश अच्छी तरीके से तैयार है। प्रदेश में 559 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट है जो ऑक्सीजन बनाने का काम कर रहे हैं। जिससे ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। 

आयुष्मान भारत योजना

बृजेश पाठक ने आगे कहा की आयुष्मान भारत योजना के तहत 600000 महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रहे हैं वही इस योजना के तहत 2049 निजी अस्पतालों को जोड़ा गया है। 

वही केंद्र में हमारी सरकार जन औषधालय केंद्र के माध्यम से सस्ती कीमतों पर दवाई उपलब्ध करवा रही है। अब तक 9025 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं 2025 तक इनकी संख्या 10,000 हो जाएगी।

जन औषधि केंद्र से दवाई खरीदने से जनता की 15 से 75 करोड़ की बचत होती है।

वही कोरोना के कारण जन आरोग्य मोल बंद कर दिए गए थे लेकिन उन्हें अब रविवार से पुनः चालू किया जाएगा। 

वही प्रेस वार्ता में बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी अस्पतालों से निवेदन किया कि वह मरीजों को भगवान मानकर चलें। और उनकी अच्छे से सेवा करें उनको संतुष्ट करें। किसी प्रकार से किसी मरीज को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। 

Related posts

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के खेल निदेशालय में चार कर्मचारी मिले कोविड पॉजिटिव

Aditya Mishra

यूपी सीएम ने कहा : अंडर ट्रेनी से ट्रेंड हो गया, सोचिए अब कितना काम करूंगा

shipra saxena

दक्षिण कोरिया में 73% लोग तनावग्रस्त, पैसे देकर खोज रहे शांति,‘जेल’ में भी रहने को तैयार

Rahul