शिवनंदन सिंह, संवाददाता, लखनऊ
इन दिनों उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जा रही। इसी संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ‘Crime and Accident APP’ लॉन्च किया गया है। इस ऐप में सभी थाना क्षेत्रों में घटित होने वाले अपराधिक मामलों के विवरण को दर्ज करना है। इस ऐप के जरिए लखनऊ के कुल 5 थाना क्षेत्र में उन सभी थाना क्षेत्रों में अपराधों का सारांश क्या है। अपराध कितने प्रकार के हैं। अपराध के आधार पर अपराधी की श्रेणी निर्धारित की जाएगी। इसके अलावा इस ऐप के जरिए अपराधों का लिंगानुपात और अपराधियों की लोकेशन भी दिखाई देगी।
इसके अलावा इस मानचित्र मैप में किस क्षेत्र में किस प्रकार का अपराध किया जा रहा है। क्षेत्र में किस प्रकार के अपराध अधिक हो रहे है। ऐसे में इस ऐप के जरिए वरिष्ठ एवं सभी अधिकारी अपराधियों एवं अपराध के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो सकेगी।