featured यूपी राज्य

सीएम योगी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विपक्ष पर हमला करते हुए गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां

Screenshot 2022 02 03 114047 सीएम योगी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विपक्ष पर हमला करते हुए गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा मुख्यालय लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता के सामने भाजपा शासित योगी सरकार की 5 साल की रिपोर्ट पेश की।

बेटियों को मिली सपनों की उड़ान

सपा-बसपा के राज में सिर्फ चूल्हा-चौका तक सीमित रहने वाली बहन-बेटियों को उनके हिस्सा का आसमान भाजपा सरकार ने दिलाया ताकि वो अपने सपनों की उड़ान भर सकें।

योगी सरकार की उपलब्धियां
  • जो माफिया और पेशेवर अपराधी खतरा थे, उनपर नकेल कसी
  • बीएसपी की सरकार में 364 दंगे 5 साल में हुए
  • सपा सरकार में बड़े बड़े दंगे 700 के करीब हुए
  • 2017 से अब तक दंगा और कोई आतंकी घटना नहीं
  • हमने हर जरूरी जगह पर एटीएस सेंटर स्थापित करने का काम किया
  • यही काम से छवि और धारणा बदली
  • पहले इन्वेस्ट समिट में 4.5 लाख करोड़ के प्रस्ताव आए हुए जिनमे 3 लाख करोड़ के एमओयू जमीन पर उतारे
  • कोरोना काल मे 66 हजार करोड़ का निवेश हुआ
  • डिस्प्ले यूनिट हमने चीन से छीन कर भारत लाई
  • पहला डाटा सेंटर भी यूपी में बन रहा
  • डिफेंस कॉरिडोर हम बना रहे
  • लखनऊ में ब्रह्मोस बनाने का काम शुरू हो रहा
  • 2016-17 की तुलना 2020-21 से करें तो डकैती 58% रेप के मामलों में 43% कमी आई है
  • धर्मान्तरण विरोधी और लोक क्षति कानून बनाया
सरकारी स्कूलों की खस्ता हालत में हुआ सुधार

सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यूपी के सरकारी स्कूल जो सपा-बसपा के राज में जर्जर और खस्ताहालत में थे, 2017 में भाजपा सरकार आने के बाद ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए लगभग 1.44 लाख सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली गई।

यूपी पुलिस का सपना हुआ पूरा

सीएम योगी ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में पुलिस रिफार्म एक सपना था, क्योंकि कोई सोचता ही नहीं था। सत्ता में आने के बाद पुलिस राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा हो जाता था। हमने डेढ़ लाख पुलिस की निष्पक्ष तरीके से भर्ती का काम पूरा किया। 

अर्थव्यवस्था में दूसरे नंबर पर यूपी

सीएम योगी ने कहा की उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था आज देश में दूसरे स्थान पर है। लोगों की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है।

सुशासन की पहचान योगी सरकार

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 40 लाख श्रमिक जो रोजी-रोटी के बाहर गए थे उन्हें सकुशल लाने का प्रबंधन और उनके भरण-पोषण का पूरा ध्यान हमारी सरकार ने पहली कोरोना वेव में किया था।

यूपी में योगी है उपयोगी’ गीत लांच

चुनाव के मद्देनजर हो रही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस सीएम योगी भाजपा शासित केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं। सीएम योगी ने इस दौरान ‘यूपी में योगी है उपयोगी’ गीत लांच किया।

सीएम योगी के इस गीत के बोल “सालों से फैले गुंडाराज का, जिसने सूपड़ा साफ किया, योगी के बुलडोजर ने कभी, माफिया को न माफ किया, जीता है जो जनता के लिए, जीत उसी की होगी, वो परम सत्य है, काशी में जो कह के गए हैं मोदी”

Related posts

अतिम शाह ने ममता पर साधा निशाना, बोले- ‘चुनाव के बाद दीदी खुद को अकेला पाएंगी’

Aman Sharma

आज है सशस्त्र सेना झंडा दिवस, जानें क्यों है इस दिन का महत्व

Hemant Jaiman

NIA जल्द ही गिलानी को दिल्ली बुलाकर करेगा पूछताछ

Arun Prakash