featured यूपी राज्य

Brajesh Pathak video: ‘अज़ान’ की आवाज सुनते ही डिप्टी सीएम ने बंद की स्पीच, लोगों ने की खूब तारीफ

बृजेश पाठक Brajesh Pathak video: 'अज़ान' की आवाज सुनते ही डिप्टी सीएम ने बंद की स्पीच, लोगों ने की खूब तारीफ

Brajesh Pathak video || उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक निकाली यानी 13 अप्रैल को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या के मौके पर एक कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak video) ने उस वक्त अपनी स्पीच को रोकना जब भाषण के बीच अज़ान हो गई। 

FQO9iHVakAAWrGW Brajesh Pathak video: 'अज़ान' की आवाज सुनते ही डिप्टी सीएम ने बंद की स्पीच, लोगों ने की खूब तारीफ

और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक अपना भाषण दे रहे थे ऐसे भी इलाके में स्थित एक मस्जिद में अजान शुरू हो गई। अजान की आवाज सुनते ही उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी समर्थकों ने यह पूरा वाक्य वीडियो मे रिकॉर्ड कर लिया।

FQO9hItaIAUGgD7 Brajesh Pathak video: 'अज़ान' की आवाज सुनते ही डिप्टी सीएम ने बंद की स्पीच, लोगों ने की खूब तारीफ

जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिकॉर्डिंग वीडियो में एक व्यक्ति यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अज़ान के समय अपना भाषण रोक दिया। जो एक अच्छा संदेश देने का काम कर रहा है। और इस वीडियो की अब सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है। वीडियो को लेकर लोगों की पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कहा है कि यह गंगा जमुनी तहजीब का अच्छा उदाहरण है।

FQO9gMeaQAgfUNQ Brajesh Pathak video: 'अज़ान' की आवाज सुनते ही डिप्टी सीएम ने बंद की स्पीच, लोगों ने की खूब तारीफ

Related posts

पुलिस ने विकास दुबे की प्रोपर्टी को किया नेस्तनाबुत, शामिल थी महंगी गाड़ियां

Rani Naqvi

बालिगों का एक मई से होगा वैक्सीनेशन, पंजीकरण ने उलझाया

sushil kumar

हाइवे पर टनल के पास कार धमाका, बाल-बाल बचे CRPF जवान, देखें तश्वीरें

bharatkhabar