December 3, 2023 8:06 pm
featured यूपी राज्य वायरल वीडियो

मंच पर बैठे भाजपा विधायक को किसान नेता ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

Screenshot 2022 01 08 143525 मंच पर बैठे भाजपा विधायक को किसान नेता ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ मंच पर बैठे भाजपा विधायक को किसान नेता ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरलशिवनंदन सिंह, संवाददाता, लखनऊ

उन्नाव के सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता को एक जनसभा के दौरान किसान नेता ने सार्वजनिक रूप से मंच पर थप्पड़ जड़ दिया। किसान नेता का भाजपा विधायक को थप्पड़ जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो समाजवादी पार्टी की ओर से साझा किया गया है। 

हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो और सामने आया। जिसमें थप्पड़ मारने वाले किसान नेता ने कहा कि उन्होंने मारा नहीं था, बल्कि प्यार से पूछा था। आखिर क्या हुआ? क्योंकि उस वक्त भाजपा विधायक पंकज गुप्ता सर झुकाए बैठे हुए थे। 

Screenshot 2022 01 08 143525 मंच पर बैठे भाजपा विधायक को किसान नेता ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

सपा ने शेयर किया वीडियो

वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से वीडियो को साझा करते हुए लिखा गया है कि “किसान द्वारा मारा गया ये थप्पड़ भाजपा विधायक को नहीं बल्कि यूपी की भाजपा शासित आदित्यनाथ सरकार की कुनीतियों ,कुशासन और तानाशाही के मुंह पर जड़ा गया थप्पड़ है!”

वायरल वीडियो में क्या है

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो करीब 21 सेकंड का है। जिसमें भाजपा के उन्नाव सदर के विधायक पंकज गुप्ता मंच पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी एक हरी और सफेद टोपी लगाकर बुजुर्ग मंच पर आते हैं। और बुजुर्ग के एक हाथ में लाठी दिखाई दे रही है। और जब विधायक पंकज गुप्ता को लगा बुजुर्ग उनके पास उनसे मिलने आ रहे हैं, तो वह थोड़ा आगे हुए। इस दौरान बुजुर्ग ने तपाक से उनके चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा मंच ने बुजुर्ग को उतार दिया गया।

Related posts

हाजी अली दरगाह में अब प्रवेश कर सकेंगी महिलाएं

Rahul srivastava

भाजपा विधायकों को टिकट दिलाने में बूथ कमेटियों का होगा अहम रोल, जानें कैसे होगा टिकट वितरण

Aditya Mishra

सावधान! अगर आपने किया है अतिक्रमण तो अब आपकी खैर नहीं

bharatkhabar