featured देश यूपी राज्य

त्योहारों के सीजन में यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कल से शुरू होंगी कई विशेष ट्रेन व बस

किसान आंदोलन का असर, मुरादाबाद मंडल की 11 ट्रेनें की निरस्‍त, देखें लिस्ट

श्राद्ध की समाप्ति और नवरात्रों के आरंभ के साथ ही त्योहारों के  सीजन का आरंभ हो गया है। ऐसे में दशहरा-दीपावली और छठ पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर यह है कि प्रशासन ने रेलवे व रोडवेज पर इस बार त्योहारों के मौसम में विशेष ट्रेन का बस चलाने के निर्देश जारी किए हैं। 

जिसके तहत 10 अक्टूबर से 22 नवंबर तक रेलवे विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। वहीं रोडवेज 13 से 16 अक्टूबर तक धार्मिक स्थलों के बीच अतिरिक्त बस चला कर यात्रियों को राहत देगी। 

रेलवे की इन ट्रेनों में है ये विशेष सुविधा

गाड़ी संख्या 01654 वैष्णो देवी कटरा से 10 अक्तूबर से 21 नवंबर तक प्रत्येक रविवार रात  11:20 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:10 बजे लखनऊ से होते हुए रात 11:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। 

वापसी में गाड़ी संख्या 01653 वाराणसी से सुबह 6:10 बजे शुरू होकर 11:15 बजे पहुंचेगी अगले दिन सुबह 10:55 बजे माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। 

गाड़ी संख्या 01636 भटिंडा से 10 अक्तूबर से 21 नवंबर तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को रात 9:05 बजे शुरू हो कर अगले दिन लखनऊ सुबह 11:20 बजे वहां से रवाना होकर सुलतानपुर से होते हुए शाम पांच बजे वाराणसी पहुंचेगी। 

वही वापसी में गाड़ी संख्या 01635 वाराणसी से 11 अक्तूबर से 22 नवंबर तक प्रत्येक  सोमवार व गुरुवार को रात नौ बजे वाराणसी से रवाना होते हुए 1:50 बजे लखनऊ होते हुए भटिंडा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01674 दिल्ली से 12 अक्तूबर से 21 नवंबर तक प्रत्येक मंगल, शुक्रवार व रविवार को रात 10:50 बजे रवाना होगी और अगले  दिन सुबह 9:30 बजे लखनऊ से होते हुए शाम 4:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

रोडवेज धार्मिक यात्रा के लिए 4 दिन चलाएगा अतिरिक्त बसें

त्योहारों के सीजन को देखते हैं प्रशासन ने परिवहन विभाग के द्वारा 4 दिन तक अतिरिक्त बस चलाने का निर्णय लिया है रोडवेज की यह अतिरिक्त बसें लखनऊ समेत सभी क्षेत्रों में 13 से 16 अक्टूबर तक चलाई जाएंगी। जिसके तहत पूर्णागिरी, विंध्याचल, टनकपुर, रुपईडीहा, सोनौली के अलावा धार्मिक क्षेत्रों के बीच अतिरिक्त बसें चलेंगी।

Related posts

राजस्थानः औद्योगिक संघों से कायम होगा सीधा संवाद-उद्योग मंत्री

mahesh yadav

आयु‍ निर्धारण को लेकर हाईकोर्ट का अहम फैसला, इसे बताया पहला साक्ष्‍य

Shailendra Singh

बजट पर किसानों ने जताया पीएम का आभार

Rani Naqvi