featured देश यूपी राज्य

राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान, कहा किसानों की दसवीं की रस्म तक यदि समझौते पर नहीं हुआ अमल तो होगा बड़ा आंदोलन

किसान जनसभा बलिया: काशी में राकेश टिकैत बोले- आंदोलन से ही निकलेगा हल

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी के कस्बे तिकुनियां में 4 किसानों की मौत को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच हुए समझौते को लेकर बहुत बड़ी घोषणा की है उन्होंने कहा है कि मृत किसानों की दसवीं की रस्म तक यदि प्रशासन ने किए गए समझौते पर अमल नहीं किया तो एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

लखीमपुर खीरी में रविवार किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर 4 किसानों को कार से रौंद का आरोप है। जिन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हिंसा और भड़क गई और किसानों ने गाड़ियों में आग लगा दी। जिससे आशीष मिश्रा के ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसके कारण प्रशासन ने स्थिति को काबू करने के लिए घटना के तुरंत बाद ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी वह पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी।

हालांकि किसानों की मौत को लेकर अन्य किसानों ने जगह-जगह पर हाईवे व अन्य संपर्क मार्ग को बाधित किया। जिसके बाद सोमवार को इस घटना की सूचना मिलते ही किसानों का बड़ा समूह उमड़ पड़ा। और चारों किसानों के शवों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। किसानों की मांग थी कि मृत किसानों की परिवार को मुआवजे के तौर पर 1 करोड़ रुपए दिए जाए। साथ ही राज्य गृह मंत्री अजय मिश्रा को पद से बर्खास्त किया जाए और आरोपी को गिरफ्तार कर तात्कालिक रूप से कार्यवाही की जाए। 

इसके बाद मामले को शांत करने के लिए प्रशासन और किसानों के बीच चल रही बातचीत में फैसला किया गया कि मृत किसानों के परिवार को ₹45 लाख दिए जाएंगे, साथ ही परिवार के एक परिजन को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। वही हिंसा में घायल हुए किसानों के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की भी घोषणा की गई है। साथ ही मामले की पूरी जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। और आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

 

Related posts

गाजियाबादः कुल्फी वाले ने पुलिस को बताया हत्यारे का पता, प्रेमिका के घर दफन मिली लाश

Shailendra Singh

कोरोना वायरस के स्वरूप ने फिर हुआ बदलाव, वैश्विक स्तर पर 127 लोगों में वायरस की पुष्टि

sushil kumar

उत्तराखंडः शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

mahesh yadav