featured यूपी राज्य

उत्तरप्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा चालकों/परिचालकों के परिश्रमिक में 6% की गई बढ़ोतरी

WhatsApp Image 2021 10 29 at 10.58.02 उत्तरप्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा चालकों/परिचालकों के परिश्रमिक में 6% की गई बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मंत्रालय द्वारा 28 अक्टूबर 2021 को चालकों परिचालकों के पारिश्रमिक में 6% की वृद्धि की गई। परिवहन निगम मंत्रालय द्वारा लिया गया यह फैसला 1 नवंबर 2021 से लागू किया जाएगा। जिसके तहत वृद्धि का लाभ किलोमीटर आधारित पारिश्रमिक प्राप्त करने वाले चालक और परिचालक लाभान्वित होंगे।

वही जून 2020 में 50% लोडफैक्टर की अनिवार्यता पर प्रोत्साहन दिए जाने वाले निर्गत आदेशों को संशोधित भी किया गया है। मौजूदा समय में 50% लोड फैक्टर की अनिवार्यता को पूर्ण नहीं किए जाने पर प्रभावी प्रोत्साहन राशि शून्य के स्थान पर दो से तीन प्रतिशत दी जाएगी।

जिससे चालक और परिचालक लाभान्वित होंगे।

पारिश्रमिक और प्रोत्साहन योजना के तहत कार्यरत 17578 संविदा परिचालकों एवं 14972 संविदा चालक को लाभ होगा। इस प्रकार इस योजना से कुल 32552 संविदा चालक व परिचालक को लाभान्वित किया जाएगा।

Related posts

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए धर्मशाला पहुंचे

bharatkhabar

दिल्ली में प्रदूषण के कारण ऑड-ईवन लागू, सीएम बोले अपने परिवार के लिये करें नियम का पालन

Trinath Mishra

सरकारी संपत्ति को पूंजीपतियों को सौंप रही भाजपा: अखिलेश यादव

Aditya Mishra