featured देश यूपी राज्य

लखनऊ में शुरू होगा 56वां डीजीपी सम्मेलन, अमित शाह करेंगे उद्घाटन

गृह मंत्री अमित शाह

56वां डीजीपी सम्मेलन की मेजबानी इस बार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार हो रही है। पुलिस महानिदेशक सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शुक्रवार यानी आज किया जाएगा।

वही इस सम्मेलन को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। 

56वां डीजीपी सम्मेलन में राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख अरविंद कुमार, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के प्रमुख सामंत गोयल सहित देश की कई खुफिया एजेंसी के अधिकारी शामिल होंगे। 

बैठक का आयोजन हाईब्रिड फॉर्मेट में किया जा रहा है। जिसमें राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और केंद्रीय सशक्त पुलिस बल, केंद्रीय पुलिस संगठन के प्रमुख लखनऊ में आयोजित कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे। 

जबकि अन्य आमंत्रित लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंटेलिजेंस में 37 विभिन्न स्थान व ब्यूरो व राज्य खुफिया एजेंसी मुख्यालय से जुड़ेंगे।

जानकारी के मुताबिक इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और साइबर सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

Related posts

कांग्रेस ने मेघालय में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है

Rani Naqvi

पीपली लाइव के सह निर्देशक फारुकी रेप आरोप से बरी, पीड़िता ने लिखा था I love you

Vijay Shrer

एयर इंडिया की तेल सप्लाई ठप, तेल कंपनियों पर है 4,500 करोड़ बकाया

Trinath Mishra