featured क्राइम अलर्ट यूपी

Uttar Pradesh: गोंडा में पिकअप पलटने से 4 श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल

चित्रकूट:भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सोमवार सुबह भीषण सड़क (Road Accident) हादसा सामने आया है, जहां श्रद्धालुओं से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें :-

Budget Session 2022 का आज होगा आगाज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आर्थिक सर्वे

प्रयागराज संगम में स्नान के लिए निकला था श्रद्धालुओं का जत्था
बहराइच से श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज संगम में स्नान के लिए निकला था। गोंडा के तबरगंज थाना क्षेत्र में पिकअप वैन अप्रोच रोड से अनियंत्रित होकर गड्‌ढे़ में गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस ने पहुंच कर लोगों को बचाने का प्रयास किया। गड्‌ढे में गिरे पिकअप वैन से 40 श्रद्धालुओं को घायल बाहर निकाला गया। उन्हें गोंडा के जिला अस्पताल और अयोध्या के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मुख्‍यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त
उधर, हादसे की सूचना मिलने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

आतंकियों को अपना हीरो बनाकर, क्या साबित करना चाहता है पाकिस्तान?

Rahul srivastava

बुलंदशहर में मायावतीः सपा-कांग्रेस गठबंधन को बताया स्वार्थ

Rahul srivastava

कोरोना वैक्सीन पर DCGI की नई गाइडलाइन, काम से कम 50 प्रतिशत हो कारगर

Samar Khan