Breaking News featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश: खामियों के चलते मंत्री का निकाहानामा रद्द, 90 दिन के अंदर खामिया भरने को कहा

radd उत्तर प्रदेश: खामियों के चलते मंत्री का निकाहानामा रद्द, 90 दिन के अंदर खामिया भरने को कहा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एकमात्र मुस्लिन मंत्री मोहसिन रजा के निकाहनामे को शादी रजिस्ट्रेशन जिला प्रशासन ने कैंसिल कर दिया है। एडीएम टीजी अनिल कुमार ने बताया कि कागजी खानापुरी में खामियों के चलते रजा के निकाहनामे को रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ रजिस्ट्रेशन ऑफिस ने 90 दिनों के अंदर पति-पत्नि दोनों को प्रमाण पत्र लेने के लिए दोबारा बुलाया है, लेकिन इससे पहले दंपत्ति को सारी खामियों को भरना होगा। आपको बता दें कि एक अगस्त को योगी सरकार ने राज्य में सभी धर्मों के लिए अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया था। ये नियम उन लोगों के लिए भी जरूरी माना गया जिनकी शादी इस नियम के लागू होने से पहले हुई थी।

radd उत्तर प्रदेश: खामियों के चलते मंत्री का निकाहानामा रद्द, 90 दिन के अंदर खामिया भरने को कहा

इसके तहत 3 अगस्त को योगी सरकार में राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने पत्नी फौजिया सरवर फातिमा के साथ रजिस्ट्रेशन कराया था। उन्होंने 50 रुपए का फॉर्म भरकर अपर नगर मजिस्ट्रेट ट्रांसगोमती को सौंपा। मंत्री का कहना था कि उनकी शादी 4 सितंबर 2001 को हुई थी। अब करीब 16 साल बाद वे रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे हैं। इस मौके पर उनके साथ हसिन रजा के साथ पिता हैदर रविक, उनकी मां शाहिद बेगम, ससुर जमाल हामिद भी मौजूद थे।रजिस्ट्रेशन कैंसल होने के बाद रजा ने कहा कि मेरे सर्टिफिकेट के कैंसिलेशन मामले की जानकारी मुझे मीडिया के जरिए ही हुई है। किसी प्रकार की कोई लिखित नोटिस या जानकारी आई होती तो जरूर लेने जाता। मुझे पूरी प्रक्रिया की जानकारी नहीं थी।

 

Related posts

ठगी: दस करोड़ कमाने के चक्कर में डेढ़ करोड़ गवाए

Mamta Gautam

भाजपा के OBC सांसदों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात

kumari ashu

राजीव महर्षि के रूप में देश को मिला नया कैग, चुनाव आयुक्त बने सुनील अरोड़ा

Rani Naqvi