featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश: जेपी नड्डा ने कानपुर सहित सात जिलों में भाजपा कार्यालय का किया उद्घाटन

जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश: जेपी नड्डा ने कानपुर सहित सात जिलों में भाजपा कार्यालय का किया उद्घाटन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर सहित सात जिलों भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालयों का उद्घाटन किया। 

इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि “आप सब और मैं बड़े भाग्यशाली हैं कि हमें ये भव्य कार्यालय देखने का मौका मिल रहा है।

आप उनसे पूछिये जो आज से 15-20 साल पहले पार्टी के कार्यकर्ता बनकर किसी किराए के मकान में रहकर विचारधारा को आगे बढ़ा रहे थे।”

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि “मैं हमेशा कहता हूं कि उजाले का सुख लेना है तो अंधेरे को याद करो, विपत्ति काल को याद करोगे तभी सुख के काल का आनंद ले सकोगे। हमें यहां रुकना नहीं है बल्कि चलते रहना है।”

पाँच ‘क’ से चलता है भाजपा पार्टी का संगठन

जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा पार्टी संगठन पाँच ‘क’ से चलता है। जिसमें पहला ‘क’ कार्यकर्ता, दूसरा कार्यकारिणी, तीसरा कार्यक्रम, चौथा कोष और पांचवा कार्यालय है।

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि “हमारे पास है और भाजपा आज दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है।”

2014 के बाद देश में बने 432 भाजपा कार्यालय

जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री के वक्तव्य को याद करते हुए कहा कि”2014 में प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि कोई जिला बिना कार्यालय के नहीं होना चाहिए, कार्यालय आधुनिक होना चाहिए। श्री अमित शाह जी ने इस कार्य को आगे बढ़ाया और उसी कार्य को मैं भी आगे बढ़ा रहा हूं। आज मुझे खुशी है कि देश में 432 कार्यालय बन कर तैयार हो गए हैं।”

Related posts

शशिकला के पति नटराजन को सुप्रीम कोर्ट से राहत

Rani Naqvi

तूफान ‘तितली’ ने धारण किया खतरनाक रूप,ओडिशा के गोपालपुर पहुंचा तूफान

rituraj

मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर अनिल दुजाना, UP STF ने किया एनकाउंटर

Rahul