featured यूपी

सौभाग्य योजना का उत्तर प्रदेश के इतने घरों को मिला फायदा, आंकड़ों में समझिए

सौभाग्य योजना का उत्तर प्रदेश के इतने घरों को मिला फायदा, आंकड़ों में समझिए

लखनऊ: केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई सौभाग्य योजना का उद्देश्य हर घर में बिजली पहुंचाने का था। अब अगर उत्तर प्रदेश में पीछे मुड़कर देखें तो कुल 62 लाख से अधिक घरों को बिजली उपलब्ध करवाई जा चुकी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दूर-दराज के भी कई इलाकों में यह सुविधा उपलब्ध हुई है।

33 लाख गरीब परिवारों को मिला फायदा

सौभाग्य योजना के लाभार्थियों पर नजर डालें तो इसमें 33 लाख से अधिक लोग ऐसे हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में इस तरह की सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। जहां आम गरीब लोगों को बिजली जैसी जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाई गई।

शुक्रवार को इसी सिलसिले में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें यह जानकारी दी गई। कुल 33,06,213 घरों को विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया है। वहीं कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो यह संख्या 62 लाख 18 हजार 629 है।

कई घरों को मिली सोलर सुविधा

ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सोलर बिजली भी सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाई गई है। प्रदेश के 53 हजार 666 घरों को सोलर ऊर्जा के उपकरणों से लैस किया गया है। इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।

Related posts

UP के 16 शहरों में वायु प्रदूषण पर जल्द लगेगी लगाम, जानिए कैसे

Aditya Mishra

आतंकवादियों के विरूद्ध कठोर कदम उठा रही सरकार – राधामोहन सिंह

Shailendra Singh

सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का दामन, अजय लल्लू ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh