Uncategorized

किसानों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, एसडीएम ने मौका देख दिए निर्देश

471097 farmer किसानों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, एसडीएम ने मौका देख दिए निर्देश

बूंदी: सरकारी कांटों पर गेंहू की तुलाई के दौरान आ रही परेशानियों को लेकर आज किसानों ने कांग्रेस, भाजपा के किसान नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मौसम के बदले मिजाज के कारण समर्थन मूल्य पर गेंहु की तुलाई कराने आ रहे किसानों के सामने आ रही परेशानियों की प्रशासन को जानकारी दी। किसानों का कहना था कि गेंहू की तुलाई के दौरान तयशुदा मजदूरी से ज्यादा राशि वसूली जा रही है और भी कई तरह से हमें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

प्रतिकात्मक फोटो
प्रतिकात्मक फोटो

कलेक्ट्रेट में किसानों के प्रदर्शन के तत्काल बाद एसडीएम दिवांशु शर्मा, नायब तहसीलदार केसर सिंह को लेकर खरीद केंद्र पहुंचे और वहां के हालातों का जायजा लिया। एसडीएम ने खरीद केंद्र का दौरा करने के बाद एफसीआई के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जो जो खामियां है उन्हें तत्काल सुधारा जाये। यहां पर जब छायादार यार्ड है तो क्यों किसानों का माल खुले आसमान के नीचे खाली करवा कर तुलाया जा रहा है। फ्लेक्सों पर सारी सूचनाएं अंकित की जाए। जिसमें टोकन की तिथि और तुलाई से संबंधित कितनी मजदूरी सारी जानकारी दी हुई हो मसलन कितनी मजदूरी किसान को देनी है या और क्या-क्या प्रक्रिया पूरी होनी है। टोकन की तारीख और तुलाई की तारीख का भी उसमें इंद्राज किया जाए।

 

एसडीएम ने कहा कि यदि माल ज्यादा आ रहा है, मौसम खराब है तो आजकल में जो बैठक होने वाली है उसमें यह मामला रखा जाये ताकि यह हो सके कि खराब मौसम को देखते हुए जितना माल आ चुका है पहले उसी की तुलाई होगी। उसके बाद ही आगे गेंहू मंगाया जाये। वहां मौजूद एफसीआई अधिकारियों ने एसडीएम को आश्वासन दिया कि पूरे परिसर में कोई दस जगह फ्लेक्स लगाकर किसानों को सारी सूचनाएं दी जाएंगी। अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि यदि मौसम की परेशानी या अन्य कारणों से कहीं तुलाई की तारीख भी निकल गई तो उसके लिए किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। अगले दिन माल की तुलाई हो जाएगी। प्रदर्शन करने आये किसानों के साथ भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, सेवादल कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारी गोपाल दाधीच व अलग अलग गांवों से आये किसान शामिल थे।

Related posts

कांग्रेस का प्लान: ब्राह्मण सीएम व दलित-मुस्लिम डिप्टी सीएम!

sushil kumar

मिलिए अजय देवगन की इस को-स्टार से, जिन्होंने 85 की उम्र में किया पहला बॉलीवुड डेब्यू

rituraj

Download Full Movie Underworld: Blood Wars (2016)

Anuradha Singh