featured यूपी राज्य

लोकतंत्र की जीत: लखनऊ में 104 वर्ष की बुजुर्ग ने किया मतदान

WhatsApp Image 2022 02 23 at 11.54.27 AM 1 लोकतंत्र की जीत: लखनऊ में 104 वर्ष की बुजुर्ग ने किया मतदान

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ लोकतंत्र की जीत: लखनऊ में 104 वर्ष की बुजुर्ग ने किया मतदानशिवनंदन सिंह, संवाददाता, लखनऊ

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए चौथे चरण के मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां बुजुर्गों से लेकर बीमार व्यक्ति तक सभी मतदाता करने के लिए मतदाता केंद्र पहुंच रहे हैं। भारत खबर भी आप सभी से बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होने की अपील करता है। वही इसी बीच खबर आ रही है कि लखनऊ में 104 वर्ष की बुजुर्ग ने मतदान किया।

104 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने लखनऊ के मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय रामपुरा स्थित मतदाता केंद्र पर जाकर मतदान किया। बुजुर्ग महिला ना तो सुन पाती है और ना ही बोल पाती है। उन्होंने अपनी बहू के सहयोग से मतदाता केंद्र जाकर मतदान किया।

2017 में क्या रहा जीत का आंकड़ा

2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो इन 59 विधानसभा सीटों में से भाजपा गठबंधन को 51 सीटें प्राप्त हुई थी वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में 4 और बसपा कांग्रेस प्रत्याशियों को दो-दो सीट पर जीत हासिल की थी।

इन सीटों पर हो रहा है चुनाव

चौथे चरण के मतदान में 9 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा। जिसमें पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (अ.जा.), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर (अ.जा.), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (अ.जा.), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (अ.जा.), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (अ.जा.), मिश्रिख (अ.जा.), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (अ.जा.), साण्डी, (अ.जा.), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (अ.जा.), संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर (अ.जा.), मोहान (अ.जा.), उन्नाव, भगवंत नगर, पुरवा, मलिहाबाद (अ.जा.), बक्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंटोनमेंट, मोहनलालगंज (अ.जा.), बछरावां (अ.जा.), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिन्दवारी, बबेरू, नरैनी (अ.जा.), बांदा, जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज, खागा (अ.जा.) शामिल है।

Related posts

T20 वर्ल्ड कप: विराट-हार्दिक ने खेली ‘दमदार पारी’,भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 रन का लक्ष्य

Neetu Rajbhar

साल 2019 में इन तारीखों को रहेगा ड्राई डे

piyush shukla

AIADMK से निष्कासित नेता वीके शशिकला के पति का निधन

rituraj