featured यूपी

स्थापना दिवस: 73 साल का हुआ उत्तर प्रदेश, राष्ट्रपति सहित PM और CM ने दी बधाई, जानें इसका इतिहास

hqdefault स्थापना दिवस: 73 साल का हुआ उत्तर प्रदेश, राष्ट्रपति सहित PM और CM ने दी बधाई, जानें इसका इतिहास

उत्तर प्रदेश आज अपना 73वें स्थापना दिवस मना रहा है। 24 जनवरी के दिन यूपी में स्थापाना दिवस मनाया जाता है।

यह भी पढ़े

महाराष्ट्र में आज से एक बार फिर खुले 1 से 12 कक्षा तक के स्कूल

 

साल 1950 में राज्य को उत्तर प्रदेश का नाम मिला था। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को पर बधाई दी है।

राष्ट्रपति ने दी प्रदेश वासियों को बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भारत के इतिहास, कला-संस्कृति, साहित्य और राजनीति में उत्तर प्रदेश के मेहनती और प्रतिभाशाली लोगों ने प्रभावशाली योगदान किया है। मेरी कामना है कि यह राज्य विकास और समृद्धि के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।’

ramnath kovind स्थापना दिवस: 73 साल का हुआ उत्तर प्रदेश, राष्ट्रपति सहित PM और CM ने दी बधाई, जानें इसका इतिहास

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी बधाई देते हुए कहा कि ‘उत्तर प्रदेश ने पिछले 5 वर्षों में हर क्षेत्र में विकास का मानदंड स्थापित किया है। इससे राज्य के लोगों का जीवन आसान होने के साथ ही नए अवसरों का भी निर्माण हुआ है। मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश का बहुआयामी विकास न्यू इंडिया में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।’

FCiG4MtUYAE4zsZ स्थापना दिवस: 73 साल का हुआ उत्तर प्रदेश, राष्ट्रपति सहित PM और CM ने दी बधाई, जानें इसका इतिहास

 

जाने यूपी से जुड़ी कुछ खास बातें और इसका इतिहास

1950 में उत्तर प्रदेश का नाम बदला गया था। पहले इस राज्य को संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सन् 1834 तक यूपी बंगाल प्रेसीडेंसी के अधीन था. पहले तीन प्रेसीडेंसी बंगाल, बॉम्बे और मद्रास थे। एक चैथे प्रेसीडेंसी के गठन की जरूरत महसूस की गई। जिसके बाद चैथी प्रेसीडेंसी का गठन हुआ। जिसे आगरा प्रेसीडेंसी के रूप में जाना जाता है।

इसके बाद सन् 1858 में, लॉर्ड कैनिंग इलाहाबाद यानी की प्रयागराज चले गए। जिसके बाद पश्चिमी प्रांत का गठन हुआ।

सन् 1920 में विधानपरिषद के पहले चुनाव के बाद, लखनऊ में परिषद का गठन किया गया था। 1935 तक पूरा कार्यलय लखनऊ में ट्रांसफर कर दिया गया था।

वर्तमान समय में लखनऊ प्रांत प्रदेश की राजधानी बन गया है।

साल 2017 में यूपी राज्य सरकार द्वारा यूपी दिवस मनाने की घोषणा की थी। इस विचार के बाद साल 2018 में यूपी भारतीय स्वतंत्रता के 68 सालों में पहली लखनऊ में स्थापना दिवस मनाया गया था।

इस साल यानी की 2022 में यूपी दिवस निश्चित रूप से विशेष है, क्योंकि कई सारी राजनीतिक दल यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में लड़ने के लिए तैयारी कर रही है।

आज यूपी सबसे बड़ा पर्टयन का स्थल बन गया है। वो राम की नगरी अयोध्या हो या फिर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी हो।

21 10 2020 yogiadityanath 20922525 स्थापना दिवस: 73 साल का हुआ उत्तर प्रदेश, राष्ट्रपति सहित PM और CM ने दी बधाई, जानें इसका इतिहास

Related posts

नकदी की कमी से बेहाल जनता ने हैदराबाद में किया चक्का जाम

shipra saxena

इस योजना में एयर एंबुलेंस सेवा को शामिल करने का प्रस्ताव ऋषिकेश एम्स ने राज्य सरकार को भेजा, ये बताए संवेदनशील विषय

Trinath Mishra

इंदौर ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करने वाली लड़की का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने जारी किया नोटिस

Neetu Rajbhar