featured देश यूपी राज्य

अखिलेश यादव को दूंगा वोट, कहने पर BJP कार्यकर्ता ने दिव्याग के मुंह में डंडा डालने की कोशिश की

बीजेपी कार्यकर्ता की गुंडई.. अखिलेश यादव को दूंगा वोट, कहने पर BJP कार्यकर्ता ने दिव्याग के मुंह में डंडा डालने की कोशिश की

भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां हर एक नागरिक को बोलने की आजादी है।यह आजादी संविधान का आर्टिकल 19 (A) देता है। लेकिन इस मौलिक अधिकार (वाक-स्‍वतंत्रता, ”Speech independence” ) को बट्टा लगाने वाला वाकया उत्तर प्रदेश के संभल जिले में देखने को मिला जहां सत्ताधारी बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के कार्यकर्ता ने एक दिव्यांग के मुंह को चुप कराने के लिए उसके मुंह में डंडा डालने की कोशिश की।

 

बीजेपी कार्यकर्ता की गुंडई.. अखिलेश यादव को दूंगा वोट, कहने पर BJP कार्यकर्ता ने दिव्याग के मुंह में डंडा डालने की कोशिश की
अखिलेश यादव को दूंगा वोट, कहने पर BJP कार्यकर्ता ने दिव्याग के मुंह में डंडा डालने की कोशिश की

इसे भी पढ़ेंःबीजेपी विधायक बुक्कल नवाब का बयान कहा- मुसलमान थे हनुमान जी

मीडिया में दिखाई गई तस्वीरों से साफ होता है कि कार्यकर्ता दिव्यांग के बोलने नहीं दे रहा है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर दिव्यांग युवक भी तो कोई गुनाह होगा, तो हम आपको बता देते हैं कि “दिव्यांग युक का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने जनाब के सामने कह दिया कि वह अखिलेश यादव को वोट देगा, फिर क्या मारे सत्ता के गुरूर में जनाब उसके मुंह में ही डंडा डालने के लिए उतारू हो गए।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एसडीएम कार्यालय के बाहर एक बीजेपी कार्यकर्ता ने दिव्यांग युवक द्वारा अखिलेश यादव को वोट देने की बात कहने पर उसको पीटते हुए मुंह में डंडा डालने का प्रयास किया। घटना का विडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। विडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बार-बार अखिलेश यादव को वोट देने के लिए बोल रहा है और बीजेपी कार्यकर्ता उसे डंडों की वर्षा कर रहा है।

इसे भी पढ़ेंःयूपी के कुशीनगर में एक बड़ा हादसा, 11 बच्चों की मौत

खबर के मुताबिक युवक दिव्‍यांग है और शराब के नशे में था। कहा जा रहा है कि वह शराब के नशे में वह गाली गलौज कर रहा था। विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता मोहम्‍मद मियां ने युवक को लाठी से पीटा। जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस युवक को कोतवाली ले गई और चालान भी कर दिया। घटना के दौरान जब मीडियाकर्मी फोटो ले रहे थे तब मोहम्‍मद मियां ने उनको भी अपना गुस्सा दिखाया। अब इस घटना का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस बीच आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता मोहम्‍मद मियां का दावा है कि युवक पीएम मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को गाली दे रहा था। उन्‍होंने इसका बस विरोध किया।

गौरतलब है कि मामले में एसडीएम जितेंद्र यादव का कहना है कि उन्‍हें पीएम मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को गाली देने की सूचना मिली थी। माहौल खराब न हो, इसके लिए युवक का शांतिभंग जेल भेजा गया है।इस घटना पर भाजपा ने कहा कि यदि आरोपी मोहम्‍मद मियां उनकी पार्टी का है तो उसके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाही की जाएगी।

महेश कुमार यादव

Related posts

प्रधानमंत्री आवास योजना ‘शहरी’ की वास्तविकता, का सच

mahesh yadav

किसानों के हक में केरल सरकार ने पारित किया प्रस्ताव, कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कहीं

Aman Sharma