December 7, 2023 2:49 am
featured यूपी राज्य

Uttar Pradesh : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का सिविल अस्पताल पर छापा, अफसरों की लगाई फटकार

Screenshot 2022 03 31 164654 Uttar Pradesh : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का सिविल अस्पताल पर छापा, अफसरों की लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल पर छापा मारा। दरअसल गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक सिविल अस्पताल का दौरा करने पहुंचे। जहां उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के प्रशासन की जमकर फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने अस्पताल में मरीजों की सुख सुविधाओं एवं रखरखाव की व्यवस्थाओं को भी परखा। इस दौरान उन्होंने एक व्हीलचेयर को चला कर देखा तब पता चला कि उस व्हीलचेयर में पहिए ही नहीं है। इस पर उत्तर प्रदेश के नए स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक बिगड़ गई और अस्पताल प्रशासन को इन सभी सुविधाओं को ठीक कराने के निर्देश दिए।

दरअसल पार्क रोड स्थित सिविल अस्पताल में गुरुवार को अलीगंज क्षेत्र से आई एक बेटी ने अपने पिता को गोद में उठाकर अस्पताल में प्रवेश किया। बता दे लड़की के पिता का नाम जय शंकर वर्मा है। बेटी के बयान के मुताबिक वह अस्पताल में ओपीडी के लिए आई थी। तो उसे अस्पताल में व्हीलचेयर नहीं मिला। इस पर वह अपने पिता को गोद में उठाकर अस्पताल के भीतर पहुंच गई। 

 

Related posts

नोएडा में छोटे दुकानदारों को मिलेगी राहत, बनेंगे फुटपाथ बाजार

Aditya Mishra

डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम वित्तीय समावेशन पर करेगी 10 हजार करोड़ निवेश

Trinath Mishra

अखिलेश ने सरकार पर शायराना अंदाज में किया वार, कहा- बिछाकर कँटीले तार, कहती है आ करें बात

Aman Sharma