featured यूपी

यूपी में बेहद खतरनाक हो रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में सामने आए 5928 केस

यूपी में बेहद खतरनाक हो रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने मामले

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस से स्थिति बेहद खतरनाक होती जा रही है। मंगलवार को जारी पिछले 24 घंटे की टेस्‍ट रिपोर्ट में 5928 नए संक्रमित सामने आए हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी टेस्‍ट रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में 5928 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें सर्वाधिक 1188 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में यूपी में 30 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिनमें लखनऊ के सबसे ज्‍यादा सात मरीजों ने दम तोड़ा है।

लखनऊ में सबसे ज्‍यादा सक्रिय केस

उत्‍तर प्रदेश में अब सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 27,509 है और इनमें सबसे ज्‍यादा सक्रिय केस 7,981 लखनऊ में हैं। इसके अलावा आज प्रदेशभर में 1.79 लाख लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है। इस तरह राज्‍य में अब तक कुल 3.57 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

आज राजधानी लखनऊ के अलावा प्रयागराज में 915, वाराणसी में 711, कानपुर नगर में 306, गोरखपुर में 146, सहारनपुर में 144, मेरठ में 122 और ललितपुर में 115 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

इन जिलों में सबसे ज्यादा सक्रिय केस

अगर कोरोना के सक्रिय मामलों वाले जिलों की बात करें तो लखनऊ में 7981, प्रयागराज में 2804, वाराणसी में 2487, कानपुर नगर में 1414 और गोरखपुर में 650 एक्टिव केस हैं।

Related posts

टी-20 विश्व कप के संग्राम का आज मिलेगा नया विश्व चैंपियन, जानें पूरी अपडेट

Rahul

JAPNESE SEA में AMERICA, AUSTRALIA, GERMANY, CANADA का जापान सागर में अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन

Rahul

राज्यपाल ने राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत स्व. पटेल को किया भावभीना स्मरण

Samar Khan