featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः शादी का झांसा देकर साली के साथ किया दुष्कर्म

पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेशः शादी का झांसा देकर साली के साथ किया दुष्कर्म

उत्तर प्रदेशः हरदोई जिले में कई लड़कियों के साथ ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं।जब उनको शादी का झांसा देकर उनके साथ पहले यौन शोषण किया गया।फिर उनको छोड़ दिया गया।आज भी ऐसा ही एक मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देखने को मिला।जहाँ एक नाबालिग लड़की अपने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंची।

 

पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेशः शादी का झांसा देकर साली के साथ किया दुष्कर्म
पुलिस अधीक्षक -विपिन कुमार मिश्रा

धीरज कुमार उर्फ़ सोनू ने अपनी  साली को बहला फुसला कर और शादी करने का झांसा देकर  दिल्ली ले गया था

बता दें कि नाबालिग ने अपने साथ हुई ज्यादती, कि पहले “बहला-फुसलाकर शादी का झांशा देकर अपने जाल में फंसाया और बाद में छोड़ दिया” बताया तो पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्यवाही किये जाने का अश्वासन  दिया।और थाना निरीक्षक को निर्देशित किया।पूरा मामला इस प्रकार है कि हरदोई जिले के माधोगंज इलाके के निवासी धीरज कुमार उर्फ़ सोनू ने अपनी  साली को बहला फुसला कर और शादी करने का झांसा देकर उसको अपने साथ दिल्ली ले गया था।

प्रशांत भूषण के ट्वीट से लोगों में नाराजगी, अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

गौरी शुक्ला के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और इसका शारीरिक शोषण किया

जहाँ उसने लड़की गौरी शुक्ला के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और इसका शारीरिक शोषण किया।वहीं लड़की के माता पिता काफी परेशांन थे लेकिन वो उनसे इसकी बात भी नहीं करवाता था। पिता ने दिल्ली जाकर तलाश किया तो लड़की का कही पता भी नहीं चला।पिता विनोद कुमार ने थकहार कर थाना माधोगंज में अपने दामाद धीरज के खिलाफ तहरीर दी।

पिता के सूचना देने पर पुलिस द्वारा मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की गई

लड़की के पिता के सूचना देने पर पुलिस द्वारा मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।और न ही उस दुखी पिता की लड़की घर वापस नहीं आई।आरोपी ने हद तो तब पार कर दी जब धीरज ने दो जुलाई को गौरी को लेकर उसके पिता के गांव के बाहर अटवा अली मर्दान पुर थाना मल्लावां में सड़क किनारे डाल कर भाग गया।

जब लड़की घर वालो से बात करवाने की बात कहती थी तो आरोपी मरता पीटता था और बात नहीं कराता था

मिली खबर के अनुसार गौरी के साथ दुष्कर्म किया जाता रहा, जब लड़की घर वालो से बात करवाने की बात कहती थी तो आरोपी मरता पीटता था और बात नहीं कराता था। जब तलाशने गया तो वो दिल्ली में नहीं मिली।उसकी बेटी  बाहर सड़क किनारे घायल अवस्था में छोड़ कर भाग गया।तभी से उसके पिता थाने के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

पुलिस अधीक्षक ने घटना की जाँच करवाकर कार्यवाही किये जाने का अश्वासन दिया

जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो आज पिता अपनी बेटी को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंचा और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा से मिलकर अपनी पीड़ा बताई। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने गंभीरता से इस मामले को लेते हुवे थाना प्रभारी को इस मामले की जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने इस घटना की जाँच करवाकर कार्यवाही किये जाने का अश्वासन दिया।

आशीष सिंह

Related posts

बिहार में मॉब लिंचिंग: चोरी के आरोप में भीड़ ने तड़पाकर मार डाला

bharatkhabar

राबड़ी ने नीतीश पर दागा सवाल, क्या मर चुकी है नीतीश की अतंरात्मा?

Vijay Shrer

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दिए मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के निर्देश

Rani Naqvi